मुंबई का इतना सस्ता सब्जी बाजार? दादर में सुबह 4 बजे खुलता है ‘खजाना’, दाम सुनकर यकीन नहीं होगा!

Last Updated:November 27, 2025, 23:01 IST
Mumbai Dadar Bhaji Market : मुंबई के दादर में लगा भाजी मार्केट शहर का सबसे सस्ता और सबसे व्यस्त थोक सब्ज़ी बाजार माना जाता है. यहाँ सुबह 4 बजे से ही भीड़ उमड़ पड़ती है और 7–8 बजे तक पूरा मार्केट खाली हो जाता है. किसान सीधे महाराष्ट्र के अलग–अलग हिस्सों से सब्जियाँ भेजते हैं, जिससे दाम बेहद कम रहते हैं. ठंड के मौसम में यहाँ नींबू, धनिया, मेथी और मौसमी सब्जियों की खरीद सबसे ज्यादा होती है.
ख़बरें फटाफट
मुंबई. मुंबई जिसे व्यापार का हब माना जाता है, यहाँ का एक मार्केट सब्जियों के लिए बेहद मशहूर है. यह मार्केट मुंबई के दादर में स्थित है. यह पूरा बाज़ार स्टेशन के बाहर और फ्लाइओवर ब्रिज के ठीक नीचे लगता है. मुंबई में जहाँ अधिकतर सब्जियों के बाज़ार शाम को खुलते हैं, वहीं यह बाज़ार लोगों के उठने से पहले ही शुरू होकर खत्म भी हो जाता है. मराठी भाषा में इसे भाजी मार्केट कहा जाता है. यहाँ हर प्रकार की सब्ज़ी मिलती है. इम्पोर्टेड से लेकर देसी तक हर सब्ज़ी इसी जगह से मुंबई भर में एक्सपोर्ट होती है. ठंडी का मौसम शुरू हो चुका है और यहाँ अब हर प्रकार की मौसमी सब्जियाँ दिखने लगी हैं. यह मार्केट अपनी सस्ती सब्जियों के लिए पूरे मुंबई में जानी जाती है. यहाँ की कीमतें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
सब्जियों के इस सस्ते मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह थोक में चलता है. सुबह का समय होते ही यहाँ इतनी भीड़ होने लगती है कि फुटपाथ से लेकर फ्लाइओवर के नीचे तक जगह भर जाती है. बड़े होटल, छोटे दुकानदार, रेहड़ी वाले और आम लोग—हर कोई यहाँ खरीदारी करने आता है. यही वजह है कि सुबह 7 से 8 बजे तक पूरा बाज़ार ख़ाली हो जाता है.
सब्जियाँ यहाँ इतनी सस्ती क्यों मिलती हैंदादर का यह मार्केट एक बड़ा थोक केंद्र है जहाँ महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों जैसे दहानू और पालघर से सीधे किसान सब्जियाँ भेजते हैं. बिचौलियों की संख्या कम होने की वजह से सब्जियों की कीमतें बेहद कम रहती हैं. थोक में किया जाने वाला व्यापार इतना तेज़ है कि कुछ ही घंटों में ट्रकों भर सब्जी बिक जाती है. यही वजह है कि दुकानदारों के लिए यह मार्केट पूरे मुंबई में पहली पसंद माना जाता है.
₹10 में 20 नींबू और बेहद कम दाम में ढेर सारी सब्जियाँअगर आप दुकानदार हैं तो इससे बेहतर मार्केट शायद ही कहीं मिले. यहाँ इस समय ₹10 में 20 नींबू बिक रहे हैं. सिर्फ नींबू ही नहीं, लगभग हर सब्ज़ी यहाँ बेहद सस्ती है. यहाँ से खरीदा गया ₹10 का धनिया दुकानदार ₹50 में आसानी से बेच देता है. धनिया का यहाँ इतना बड़ा ढेर रहता है कि लोग देखकर ही हैरान हो जाते हैं. वहीं ठंड के मौसम में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली मेथी भी मात्र ₹20 में एक बंडल मिल रही है. मार्केट सुबह 4 बजे खुल जाता है और 7 से 8 बजे तक पूरी तरह खाली हो जाता है.
हर सब्जी बेहद कम कीमत में उपलब्धअरबी के पत्ते, मोरिंगा के पत्ते, कढ़ी पत्ता और ठंड की मौसमी सब्ज़ियों जैसे मटर, हरा प्याज़, फूल गोभी और पत्ता गोभी का यहाँ पहाड़ जैसा स्टॉक देखने मिलता है. क्योंकि यह एक थोक बाज़ार है, इसलिए मात्रा बहुत अधिक होती है, हालांकि आम लोग भी अपने घर के लिए यहाँ से सब्ज़ियाँ खरीदते हैं. इस समय मुंबई में दुकानदार फूल गोभी ₹30 से ₹40 तक बेच रहे हैं, जबकि इसी मार्केट में फूल गोभी ₹20 में उपलब्ध है. रंग-बिरंगी शिमला मिर्च भी यहाँ मिलती है, जो पैक होकर मॉल और बड़े स्टोर्स में जाती है. यहाँ केले के पत्तों का भी बड़ा ढेर मिलता है, जो शहर के कई साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में सप्लाई किया जाता है.
दादर का यह सुबह वाला मार्केट कम पैसों में ज़्यादा खरीदारी करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप थोड़ा जल्दी उठने के लिए तैयार हैं, तो यह बाज़ार आपकी जेब को सच में काफी राहत दे सकता है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 27, 2025, 23:01 IST
homemaharashtra
इतना सस्ता सब्जी बाजार? सुबह 4 बजे खुलता है ‘खजाना’, दाम सुनकर यकीन नहीं होगा!



