ऐसी कॉमेडी नहीं चलेगी! जेमी लीवर ने कह दी ऐसी बात, जो किसी ने नहीं सोची थी

Last Updated:March 18, 2025, 11:39 IST
जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर पारिवारिक कॉमेडी में पहचान बनाना चाहती हैं और डार्क कॉमेडी से दूर रहती हैं. वह वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ सकती हैं.X
जेमी लीवर पिता जॉनी लीवर की तरह अच्छी कॉमेडी से जीतना चाहती है लोगो का दिल.
हाइलाइट्स
जेमी लीवर पारिवारिक कॉमेडी में पहचान बनाना चाहती हैं.जेमी को डार्क कॉमेडी और वल्गर जोक्स में दिलचस्पी नहीं है.जेमी वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ सकती हैं.
मुंबई: बॉलीवुड फिल्में लोगों के दिलों पर राज करती हैं. फिल्मों के हीरो को लोग अपना आइडल मान लेते हैं, यहां तक कि कई लोग उनकी पूजा भी करते हैं. इस इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार आए और गए, लेकिन अब तक बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर जैसा कोई कलाकार नहीं आया. वह अकेले ऐसे कलाकार हैं, जो न केवल लोगों को हंसाते हैं बल्कि हर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. पहले शायद ही कोई फिल्म होती थी जिसमें जॉनी लीवर का कॉमेडी सीन न होता हो.वहीं, अब उनकी बेटी जेमी लीवर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता की तरह नाम कमा रही हैं. वह एक अभिनेत्री होने के साथ ही शानदार कॉमेडियन भी हैं.
डार्क जोक्स पर क्या बोलीं जेमी लीवर?Local 18 से खास बातचीत में जेमी लीवर ने बताया कि उन्हें डार्क कॉमेडी या वल्गर जोक्स में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. वह अपने पिता की तरह पारिवारिक कॉमेडी से पहचान बनाना चाहती हैं. ऐसी कॉमेडी जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके.उन्होंने कहा, “हमारे देश में इस तरह की डार्क कॉमेडी को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते, इसलिए हमें इसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए. इससे समाज और संस्कृति पर बुरा असर पड़ सकता है.”
वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं जेमी लीवर!जेमी लीवर अपने अनोखे कॉमिक अंदाज और मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं. वह कई भाषाएं भी जानती हैं, यही वजह है कि उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में मराठी कामवाली बाई का किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया था.आने वाले साल में जेमी लीवर इस फिल्म के दूसरे भाग में नजर आ सकती हैं. इसके अलावा, वह एक वेब सीरीज में भी दिख सकती हैं, जिससे उनके फैंस के लिए एक और सरप्राइज हो सकता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 18, 2025, 11:39 IST
homeentertainment
ऐसी कॉमेडी नहीं चलेगी! जेमी लीवर ने कह दी ऐसी बात, जो किसी ने नहीं सोची थी…