Entertainment
इतिहास के पन्नों से निकलकर बनी ऐसी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर आ गई थी सुनामी, मूवी ने दनादन छापे थे 200 करोड़

04
‘केसरी’ फिल्म की कहानी हवलदार ईशर सिंह और उनके 20 सिख सैनिकों की वीरता को बयां करती है, जो सारागढ़ी के छोटे से किले में तैनात थे. जब 10,000 अफगान लड़ाकों ने किले पर हमला किया, तो 21 सिख सैनिकों ने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म उनकी बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति को दर्शाती है. (फोटो साभार: IMDb)