Rajasthan
जालौर में बना ऐसा उद्यान, जिसका फेरा करने से चौरासी लाख योनि से मिलेगी मुक्ति

गरुड़ पुराण में योनियों का विस्तार से वर्णन दिया गया है. जो भी जीव इस जन्म-मरण के चक्र से छूट जाता है अर्थात जो अपनी चौरासी लाख योनियों की गणनाओं को पूर्ण कर लेता है, उसे आगे किसी अन्य योनि में जन्म लेने की आवश्यकता नहीं होती है.