दिवाली की रात भारत-पाक बॉर्डर पर दिखा ऐसा नजारा, गोली नहीं, दीयों से जगमगाई सरहद

भारत और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं जो कभी एक थे. बंटवारे के बाद हालात ऐसे हो गए हैं कि दोनों ही देशों के बीच शांति कायम रखने के लिए बॉर्डर पर चौबीस घंटे टाइट सिक्युरिटी रखनी पड़ती है. पाकिस्तान तो मौका मिलते ही सीज फायर का उल्लंघन कर भारत की पीठ में छुरा घोंपने से बाज नहीं आता.
चाहे किसी भी भारत-पाक बॉर्डर पर चले जाइये, देश के जवान देश की रक्षा के लिए तैनात नजर आ जाएंगे. चाहे दिवाली हो या कोई और त्यौहार, इनके लिए देश की रक्षा के आगे कोई भी फेस्टिवल बड़ा नहीं है. लेकिन इस साल दिवाली पर राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर ही जवानों ने दिवाली मनाई. जिस बॉर्डर पर बन्दूक और गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है, वहां दीयों की जगमग रौशनी देखने को मिली.
नहीं जा पाए घरदिवाली का ये अद्भुत नजारा राजस्थान फ्रंटियर में तैनात जवानों की वजह से देखने को मिला. इन जवानों ने दिवाली पर अपने घर जाने की जगह बॉर्डर पर देश की हिफाजत का धर्म निभाया. सीमा पर दीयों और मोमबत्तियों की रौशनी देखने को मिली. अग्रिम चौकियों पर जलते दीयों ने देश को एकता और सुरक्षा का संदेश दिया.
बॉर्डर पर बनी रंगोलीमहिला जवानों ने बॉर्डर पर रंगोली भी बनाई. इसके बाद दीये और मोमबत्ती जलाई गई. इसके बाद दीवाली की पूजा हुई और आखिर में आतिशबाजी भी की गई. मौके पर जवानों ने कहा कि देशवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. चाहे कोई भी परिस्थिति हो, वो लोग देश की रक्षा करने के लिए वहां तैनात हैं. आप आराम से त्योहार मनाइये. हम देश की रक्षा के लिए मौजूद हैं.
Tags: Diwali, India and Pakistan, India pakistan
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 11:38 IST