200 KM प्रति घंटे की रफ्तार से आया ऐसा तूफान… मच गई पूरे देश में तबाही, कई इलाके पानी में डूब गए
ताइपे. ताइवान में भारी बारिश और तेज हवाओं ने उस वक्त कहर बरपाया, जब लगभग तीन दशकों में सबसे बड़ा तूफान द्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर पहुंचा. इस तूफान ने कम से कम एक व्यक्ति की जान ले ली और दर्जनों लोग घायल हो गए. टाइफून कोंग-रे की हवाओं की गति लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटा (125 मील प्रति घंटा) थी, जो अटलांटिक के कैटेगरी 3 तूफान के बराबर है. संयुक्त टाइफून चेतावनी केंद्र (जेटीडब्ल्यूसी) के अनुसार, यह तूफान 31 अक्टूबर की दोपहर ताइतुंग काउंटी में पहुंचा था.
कोंग-रे की अधिकतम हवा का क्षेत्र – यानी इसके केंद्र से सबसे तेज हवाओं की दूरी – बुधवार शाम को 320 किलोमीटर (लगभग 200 मील) मापी गई, जिससे यह 1996 में आए टाइफून हर्ब के बाद ताइवान में सबसे बड़ा तूफान बन गया. यह जानकारी द्वीप के केंद्रीय मौसम प्रशासन (सीडब्ल्यूए) के फोरकास्टर चांग चुन-याओ ने दी.
ताइवान के सेंट्रल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (सीईओसी) के अनुसार, तूफान के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए. नांतौ के केंद्रीय जिले में एक 56 वर्षीय महिला की कार से यात्रा करते समय गिरते पेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, राजधानी ताइपे में गुरुवार रात एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जब तूफान की वजह से एक बिजली का खंभा उस पर गिर गया.
तूफान के आने से पहले, स्थानीय अधिकारियों ने दफ्तरों और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था, जबकि ताइवान ने अपने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया था. ताइवान आमतौर पर बड़े तूफानों का सामना करने में सक्षम है, लेकिन पहाड़ी इलाकों के दूरदराज के गांवों में लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. ताइवान की सेना ने बचाव कार्यों में मदद के लिए 34,000 से अधिक सैनिकों को तैयार रखा था और 30 अक्टूबर को 8,600 से अधिक लोगों को ज्यादा खतरे वाले इलाकों से पहले ही निकाल लिया गया था.
ताइवान की सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, तूफान की वजह से 500 से अधिक उड़ानें, जिनमें 300 अंतरराष्ट्रीय यात्राएं शामिल थीं, रद्द कर दी गई थीं और ताइवान के बाहरी द्वीपों के लिए सभी फेरी सेवाएं भी सस्पेंड कर दी गई थीं. रेल ऑपरेटर के अनुसार, हाई-स्पीड रेल सर्विस कुछ ही रूट पर चल रही हैं, जबकि ताइपे मेट्रो ने कहा है कि उसने खुले हिस्सों पर सर्विस सस्पेंड कर दी हैं.
Tags: Taiwan news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 21:35 IST