Entertainment
सिर्फ 15 करोड़ खर्चकर पर्दे पर उतार दी ऐसी कहानी, BLOCKBUSTER हो गई थी फिल्म
Best Romantic Film: दमदार कहानी ही फिल्म की असली हीरो होती है. फिर बजट मायने नहीं रखता है. 6 साल पहले मेकर्स ने सिर्फ 15 करोड़ रुपये खर्चकर ऐसी कहानी बड़े पर्दे पर उतार दी थी कि फिल्म ने दनादन 3 गुना ज्यादा नोट छापे थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.