Entertainment
छोटी सी बात पर हुई बहस, नाराज हुआ बॉस, बोला- ‘यू आर फायर्ड’, हाथ से निकली जॉब और बन गई सुपरस्टार

01

नई दिल्ली. 34 साल की हो चुकीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar Birthday) ने 8 सालों में अपनी एक खास पहचान बनाई है. उनकी स्ट्रगल स्टोरी शायद ही किसी को पता हो. भूमि आज बॉलीवुड की तमाम बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. उनका स्टाइलिश और फैशने देखते ही बनता है. यही नहीं उनकी लाइफस्टाइल भी काफी लग्जीरियस है. बताते चले कि साल 2015 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ ‘सोन चिड़िया’ , ‘पति पत्नी और वो’, ‘बाला’, ‘सांड की आंख’ ‘बधाई दो’ और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं.