Rajasthan
Such dirty chatting on video call, kept threatening-demanding money | वीडियो कॉल पर की इतनी गंदी चेटिंग, धमकी दे मांगते रहे रुपए
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 12:53:32 am
अज्ञात मोबाइल से उसके व्हाट्सएप पर हैलो का मैसेज आया। इसके बाद काफी देर तक अज्ञात महिला ने अश्लील बाते करते हुए अश्लील वीडियो कॉल किया, जिसमें महिला नग्न अवस्था में थी। ऐसे में घबराकर उसने कॉल कट कर दिया। इसके तुरंत बाद व्हाट्सएप पर एक स्क्रीन शॉट का मैसेज आया, जिसमें लड़की नग्न अवस्था में है और प्रार्थी उसे देख रहा है।

वीडियो कॉल पर की इतनी गंदी चेटिंग, धमकी दे मांगते रहे रुपए
जयपुर। कोटा जिले के रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील चैट कर ऑनलाइन ठगी (cheating online by chatting obscene) करने वाली मेवात गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। प्रकरण में पुलिस आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।