India Head Of UNESCO Did Leopard’s Sighting – यूनेस्को के इण्डिया हैड ने की लैपर्ड की साइटिंग

झालाना लैपर्ड रिजर्व का दौरा किया

यूनेस्को के इण्डिया हैड एरिक फाल्ट ने शनिवार शाम झालाना लैपर्ड रिजर्व का दौरा किया। सफारी के दौरान ट्रेक 2 पर मादा लैपर्ड की साइटिंग हुई। वह शिकार होदी भी गए और इंटरप्रिटेशन का भी दौरा किया। शहर के बीचों बीच स्थित जंगल एवं लैपर्ड देखकर काफी रोमांचित हुए। इस दौरान उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा भी साथ रहे।
लगाया निशुल्क कोविड वैक्सीन
जयपुर
कोविड महामारी के खिलाफ संघर्ष में कोविड वैक्सीन प्रमुख हथियार है। इसी कड़ी में नारायणा अस्पताल ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर के आयोजन में जवाहर नगर वार्ड.96 के पार्षद महेन्द्र पहाडिय़ा का सहयोग रहा।
अस्पताल की जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ.माला ऐरन ने कहा कि कोविड महामारी का यह दौर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें लेकर आया है। नारायणा हेल्थ के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी के निर्देशन में पूरे देश में ऐसे वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित तबके को फायदा मिल सके।