Rajasthan Weather latest news Yellow alert for 2 days cold wave run in 10 districts including Bikaner Churu imd cgnt

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में ठंड (Cold) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मरुधरा में शुक्रवार से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मरुधरा में अब पहाडों से सर्द हवाएं धोरों में उतरने वाली है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो रहा है. ऐसे में आज से हिमालयीन हवाएं चलने की संभावना है. जिसके कारण से प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शीतलहर के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट होगी. शीतलहर को लेकर कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को शीतलहर से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने भी कहा गया है. हालांकि राजधानी जयपुर समेत आस-पास के इलाकों में मौसम सामान्य ही बना रहेगा. लेकिन कई सरहदी इलाकों में तेज ठंड पड़ने की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 2 दिन अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर चलेगी. इससे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने कहा गया है.
18-19 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने 18 और 19 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ जिलों में तीव्र शीतलहर चलेगी तो जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर सामान्य स्थिति में रहेगी. दोनों ही स्थितियों में लोगों को सतर्क रहने कहा गया है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Rajasthan news, Weather Alert