बुमराह का ऐसा स्वागत… कोहली ने पहली गेंद पर लगाया छक्का, बूम-बूम को ऐसे कौन मारता है…

Last Updated:April 07, 2025, 23:50 IST
RCB vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत में विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने अपनी बैटिंग से जसप्रीत बुमराह की वापसी के जश्न को भी फीका कर दिया.
RCB vs MI IPL 2025: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की टक्कर देखने लायक थी.
हाइलाइट्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया.आरसीबी स्टार विराट कोहली ने मैच में सबसे अधिक 67 रन बनाए.मैच में कोहली और जसप्रीत बुमराह की टक्कर देखने लायक थी.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुए मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो आसमानी शोर हुआ. इसकी वजह भी थी. आखिर जसप्रीत बुमराह 3 महीने बाद जो मैदान पर उतर रहे थे. मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद थे. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि विराट कोहली ने बुमराह के स्वागत की कैसी तैयारी की है. किंग कोहली ने बुमराह की पहली ही गेंद पर जिस अंदाज में छक्का मारा, उससे तय हो गया कि उसे बूम-बूम का कोई डर नहीं है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस का मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. यह मुंबई का घरेलू मैदान है और उम्मीद के मुताबिक उसे ज्यादा समर्थन हासिल था. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मुंबई के इन समर्थकों का शोर कम होता चला गया. आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 221 रन बनाए. मुंबई इंडियंस इसके जवाब में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले में सबसे अधिक रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (37) के साथ 91 रन की साझेदारी कर आरसीबी की जीत की नींव रखी. इस साझेदारी में कोहली के 52 रन थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरसीबी का सबसे बड़ा स्टार टीम को किस तरह लीड करता है.
जसप्रीत बुमराह जब इस मैच में अपना पहला ओवर लेकर आए तो स्ट्राइक एंड पर देवदत्त पडिक्कल थे. उन्होंने पहली गेंद पर एक रन बनाया. इसके बाद बुमराह के सामने कोहली थे. किंग ने जैसे पहले ही सोच रखा था कि बुमराह का स्वागत कैसे करना है. उन्होंने मिडिल और ऑफ स्टंप पर पिच हुई गेंद को हिट करने के लिए जगह बनाई और इसे मिडविकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोहली जब बूम-बूम बुमराह की पहली गेंद खेलेंगे तो शॉट खेलने के लिए पहले से ही रूम बना लेंगे. कोहली ने ऐसा किया और यह बता दिया कि वे और उनकी टीम बुमराह को वैसे ही खेलने वाली है जैसे दूसरे गेंदबाजों को खेलती है. बुमराह को कोई अतिरिक्त सम्मान नहीं मिलने वाला.
आखिर में जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एनालिसिस 4-0-29-0 रहा. बुमराह वापसी करें और विकेट ना लें पाएं, ऐसा कम ही होता है. आरसीबी ने उन्हें इसके लिए मजबूर किया और कह सकते हैं कि कोहली ने छक्का लगाकर अपने बैटर्स को यह भरोसा दे दिया था कि टी20 बैटर्स का गेम है. उनके बैटर्स ने इसे साबित किया और बुमराह को हावी नहीं होने दिया. बुमराह को विकेट नहीं दिया और आरसीबी की जीत पक्की कर दी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 07, 2025, 23:50 IST
homecricket
बुमराह का ऐसा स्वागत… कोहली ने पहली गेंद पर लगाया छक्का, बूम-बूम को ऐसे कौन