‘इतने कम….’, जोया अख्तर ने की नासिर शेख की तारीफ, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ बनाने की बताई वजह

Last Updated:February 19, 2025, 18:36 IST
Superboys of Malegaon: रीमा कागती की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ 28 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. हाल ही में प्रोड्यूसर जोया अख…और पढ़ें
नासिर शेख की असल जिंदगी पर बनी है फिल्म.
हाइलाइट्स
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ 28 फरवरी को रिलीज होगी.नासिर शेख की असल जिंदगी पर आधारित है फिल्म.जोया अख्तर ने बताई ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ बनाने की वजह.
नई दिल्ली. रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ इन दिनों चर्चा में हैं. यह एक ऐसी कहानी है, जो बड़े सपने देखने वालों को सलाम करती है. इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा जा चुका है. ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ अगले कुछ दिनों थिएटर्स में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है. इस बीच प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म बनाने का क्यों फैसला किया.
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ नासिर शेख और उनके दोस्तों की कहानी से प्रेरित है, जो छोटे शहर मालेगांव से अपने जुनून और क्रिएटिविटी के दम पर सिनेमा की दुनिया में एक अलग पहचान बनाते हैं. ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसे एक दमदार नैरेटिव के साथ बुना गया है, जो दर्शकों को एक अलग ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है.
जोया अख्तर ने फिल्म को लेकर कही ये बातहाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कहानी को चुनने के पीछे की वजह बताई. जब उनसे पूछा गया कि आखिर ये कहानी उनके दिल के करीब क्यों है, तो उन्होंने कहा, ‘नासिर, जो खुद एक फिल्ममेकर हैं, वह वाकई अनोखे इंसान हैं. उन्होंने DIY फिल्ममेकिंग की शुरुआत की. वह भी तब, जब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतने कम संसाधनों में कोई फिल्म बना सकता है.’
मालेगांव को दी एक अलग पहचानउन्होंने आगे कहा, ‘हमें पता है कि एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है और उन्होंने बिल्कुल न्यूनतम साधनों से शुरुआत की. लेकिन अपने जुनून, दोस्तों की मदद और कहानी में दिल-ओ-जान लगाने के चलते उन्होंने इसे साकार कर दिया. नासिर ने मालेगांव को एक अलग पहचान दी और यही बात वाकई इंस्पायरिंग है.’
फिल्ममेकर्स की चुनौतियों पर आधारित है फिल्म‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कहानी छोटे शहरों के उन फिल्ममेकर्स की चुनौतियों पर भी रोशनी डालती है, जिन्हें संसाधनों, फंडिंग और इंडस्ट्री तक पहुंच की कमी से जूझना पड़ता है. लेकिन इन सब बाधाओं के बावजूद उनका जुनून और फिल्म बनाने का जज्बा कभी कम नहीं होता.
रिलीज के लिए तैयार है ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ बताते चलें कि अमेजन MGM स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है. वरुण ग्रोवर ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. यह 28 फरवरी को भारत समेत अमेरिका, UK, UAE, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
First Published :
February 19, 2025, 18:36 IST
homeentertainment
जोया अख्तर ने की नासिर शेख की तारीफ, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ बनाने की बताई वजह