‘उनके बारे में बात करना लगता है अजीब’, SRK को लेकर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने क्यों कहा ऐसा? एक्ट्रेस ने बताई वजह

Last Updated:April 09, 2025, 15:43 IST
Suchitra Krishnamoorthi On Shah Rukh Khan: ‘कभी हां कभी न’ फिल्म की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान के बारे में बात करना अजीब लगता है. उन्होंने वजह का भी खुलासा किया.
शाहरुख खान की कभी हां कभी न’ में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने किया था काम.
हाइलाइट्स
सुचित्रा को शाहरुख के बारे में बात करना अजीब लगता है.शाहरुख के संपर्क में नहीं हैं सुचित्रा कृष्णमूर्ति.सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपना पॉडकास्ट लॉन्च किया.
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ‘कभी हां कभी न’ फिल्म में काम किया था. रिलीज के बाद यह मूवी कल्ट साबित हुई थी. हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा कि उन्हें किंग खान के बारे में बात करना थोड़ा अटपटा सा लगता है. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से इंटरव्यू के दौरान सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शाहरुख खान की ऑफ-स्क्रीन इमेज को पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि अब उनके बारे में चर्चा करना थोड़ा अजीब लगता है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इतने सालों के बाद वह अब शाहरुख खान के संपर्क में नहीं हैं, जिससे उन बीते दिनों को याद करना या फिर उन पर बात करना थोड़ा अजीब लगता है.
उनके बारे में बात करना अजीब लगता हैउन्होंने कहा, ‘मैंने उनके बारे में इतनी बार बात की है कि अब उनके बारे में बात करना थोड़ा अजीब लगता है, खासकर तब जब फिल्म किए लंबा वक्त गुजर गया है. ईमानदारी से, मैं इन दिनों उनके संपर्क में नहीं हूं, इसलिए यह अजीब लगता है. लेकिन हां, मुझे लगता है कि वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उन्होंने जो हासिल किया है वो असाधारण है. आप वास्तव में उनकी बुद्धि और ताकत की सराहना कर सकते हैं. मैं भी इसकी तहे दिल से प्रशंसा करती हूं.’
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शुरू किया अपना पॉडकास्टसुचित्रा ने अपने पॉडकास्ट लॉन्च करने के पीछे की प्रेरणा के बारे में भी बात की. उन्होंने खुलासा किया कि यह आइडिया उनके दिमाग में कुछ समय से था, लेकिन उन्हें सही दिशा खोजने में थोड़ा समय लगा.
जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, वेजिटेरियन होने के बावजूद करना पड़ा मीट काटने का काम, एक्टर ने बयां किया अपना दर्द
साउथ फिल्मों में भी किया कामबताते चलें कि सुचित्रा कृष्णमूर्ति पॉपुलर एक्ट्रेस मॉडल और सिंगर रही है. उन्होंने हिंदी सिनेमा, साउथ फिल्मों और टेलीविजन में काम करने के लिए जाना जाता है. वह शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ का हिस्सा रहीं, जिसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. सुचित्रा ने फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी कावेरी कपूर है.
First Published :
April 09, 2025, 15:43 IST
homeentertainment
‘उनके बारे में बात करना लगता है अजीब’, SRK को लेकर सुचित्रा ने क्यों कहा ऐसा?