Sudan army and paramilitary rapid support forces to start direct talks | सूडान हिंसा में जगी शांति की उम्मीद, आर्मी और पैरामिलिट्री में होगी वार्ता की शुरुआत
जयपुरPublished: May 06, 2023 11:47:32 am
Sudan Conflict: सूडान में चल रही हिंसा को करीब 3 हफ्ते हो गए हैं। पर अभी भी इस हिंसा के कम होने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। पर अब सूडान में चल रही हिंसा में शांति की एक उम्मीद जागी है।
Sudan warring parties to start direct talks today
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces) के बीच चल रही खूनी जंग को करीब 3 हफ्ते हो गए हैं। पर अभी भी इसके रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे। अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित इस देश में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच चल रही खूनी जंग से माहौल काफी बिगड़ गया है, पर दोनों ही पक्ष इस जंग को रोक नहीं रहे। जो हिंसा देश की राजधानी खार्तूम (Khartoum) से शुरू हुई थी, वो अब देश के कई हिस्सों में पहंच चुकी है। इससे देश में सिविल वॉर की स्थिति पैदा हो गई है और माहौल काफी खराब हो गया है। पर अब इस हिंसा में शांति की उम्मीद जागी है।