Rajasthan

 Sudden change in weather in Bharatpur, loss worth lakhs due to collapse of swings and shops in Jaswant fair

मनीष पुरी/भरतपुर. भरतपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदला गया, देखते ही देखते दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई लेकिन इससे भरतपुर में लग रहे जसवंत प्रदर्शनी मेले में भारी तबाही मच गई.

जसवंत प्रदर्शनी मेला में तेज हवाओं के कारण बड़ा हादसा हुआ, मेले में लगा हुआ सबसे बड़ा झूला तेज हवाओं के कारण संतुलन खो बैठा और दूसरे नाव वाले झूले पर गिर गया इसके साथ ही प्रदर्शनी में लगी करीब 40 दुकानों के टैंट और खुले में रखा सामान भी हवा में उड़ गया. भारी नुकसान के बावजूद राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रदर्शनी में मौजूद झूला संचालक ने लोकल 18 को बताया कि इस घटना में उनके झूले का करीब 15-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उनका नाव वाला झूला भी टूट गया जिससे और भी अधिक नुकसान हुआ है. मेला स्थल पर अन्य व्यापारियों को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. कई दुकानदार अभी भी नुकसान का आकलन करने में लगे हैं क्योंकि उनकी दुकानें और सामान तेज हवा में बह गए है.

यह भी पढ़ें- कलयुग में दोस्ती की गजब मिसाल, मजदूर दोस्त को बना दिया दरोगा, पहले लोग मारते थे ताने, अब कर रहे सैल्यूट

किसानों की बड़ी परेशानीसिर्फ झूले और दुकानों को ही नहीं बल्कि मेले में लगे सर्कस के टैंट और सीसीटीवी कैमरे भी इस तेज हवा और बारिश की भेंट चढ़ गए कई दुकानों की बल्लियां उखड़ गईं जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. मेला मैदान में चारों तरफ पानी की पानी नजर आ रहा है. भरतपुर में पड़ी इस बेमौसम बारिश ने भरतपुर में काफी नुकसान कर दिया है. साथी तेज हवाओं के साथ आसमान से आफत भरे चना मटर आकर के ओलो ने भी किसानों की परेशानी काफ़ी अधिक मात्रा में बढ़ा दी है. साथ ही इस बारिश से भरतपुर में लगे जसवंत प्रदर्शनी मेले में भारी नुकसान देखने को मिला है.

Tags: Bharatpur News, Ground Report, Latest weather news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 16:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj