Sudden change in weather in Dausa district is beneficial and harmful for farmers

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 11:04 IST
Dausa News: किसान गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि सोमवार की रात को जब सोए थे. आकाश में तेज गर्जना हो रही थी. लेकिन, रात भर बारिश नहीं हुई. मंगलवार की सुबह होते ही जिले के कई इलाकों में बारिश का दौर चला है. अधिक…और पढ़ेंX
दौसा जिले में घने बादल
प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर चल रहा है. कई जिलों में बादल छाए हैं, जिससे बारिश के आसार हैं. इससे पहले सोमवार की देर रात दौसा जिले में तेज गर्जना देखने को मिली गर्जना के बाद ही मौसम बदला और हल्की बारिश-बूंदाबांदी का दौर चला. आज (मंगलवार) 9 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दौसा जिले में बदले इस मौसम का प्रभाव अगले दो दिन यानी 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है. 19 फरवरी के दिन इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता हैं . मंगलवार की सुबह दौसा जिले के लालसोट और राहुवास इलाके में बारिश का दौर भी देखने को मिला है. वहीं जिले की बात करें तो जिले में बूंदाबांदी का दौर भी चला है. क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी और बारिश से लोगों की चिंता बढ़ गई और सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी भी होने लगी. वही बारिश के बाद जिले भर में सर्दी का असर भी बढ़ गया है और सर्दी बढ़ने के आसार लग रहे हैं.
किसानों के लिए फायदेमंद और नुकसानदायक बारिश किसान गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि सोमवार की रात को जब सोए थे. आकाश में तेज गर्जना हो रही थी. लेकिन, रात भर बारिश नहीं हुई. मंगलवार की सुबह होते ही जिले के कई इलाकों में बारिश का दौर चला है. अधिकतर इलाकों में बूंदाबांदी का दौर भी देखने को मिला है. बारिश के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि, हाल ही में अब सरसों की फसल की कटाई चल रही है. सरसों की फसल के लिए बारिश होना नुकसानदायक होगा. लेकिन गेहूं की फसल के लिए यह लाभदायक भी होगा क्योंकि गेहूं की फसल में अभी पानी देने की आवश्यकता है. अगर बारिश होती है तो किसानों को गेहूं की फसल में पानी देने की कम आवश्यकता होगी.
बारिश के साथ में ओले नहीं और तेज हवा नहीं चले तो फायदे बंद कृषि अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार की सुबह से जो मौसम बदला है वह किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि गेहूं की फसल अभी तैयार होने में समय लेगी और किसानों को गेहूं की फसल में पानी देने की आवश्यकता है. लेकिन क्षेत्र में अगर बारिश होती है और बारिश के साथ में ओले गिरते हैं या तेज हवा चलती है. गेहूं की फसल को खेत में ऑडी कर देगी. जिससे गेहूं की फसल में नुकसान देखने को मिलेगा.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 11:04 IST
homerajasthan
दौसा में हल्की बारिश से बदला मौसम, सरसों की कटाई पर पड़ेगा असर