Suddenly a three-storey oil warehouse caught fire know incident

Last Updated:April 20, 2025, 15:58 IST
भीलवाड़ा में आग की घटना से कृषि उपज मंडी में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम में तेल होने के कारण देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई और आग ने विकराल रूप ले लिया.X
तेल के गोदाम में लगी आग
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में तेल के गोदाम में भीषण आग लगी.शॉक सर्किट के कारण आग लगने की संभावना.दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी में उस समय लोगों और किसानों के बीच हड़कंप मच गया, जब कृषि उपज मंडी स्थित एक 3 मंजिला तेल के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की घटना से कृषि उपज मंडी में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम में तेल होने के कारण देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई और आग ने विकराल रूप ले लिया.
वहीं आग लगने की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस नगर निगम दमकल मौके पर पहुंचे. कई घंटे की भारी मशक्कत से करीब 5 दमकल द्वारा एक दर्जन से अधिक चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण गोदाम में रखा हजारों लीटर तेल जलकर धुआं हो गया. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉक सर्किट बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इस घटना में हुए नुकसान और आग लगने के कर्म का पता लग रही है.
आग लगने की क्या थी वजह ?नगर निगम दमकल के फायर मेन हिमांशु शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी में स्थित तेल के गोदाम में आग लग गई है. नगर निगम फायर स्टेशन की दमकल यहां पर पहुंची है. करीब एक दर्जन से अधिक दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया है. अभी प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि शॉक सर्किट होने के कारण आग लगी है. यहां पर फायर स्टेशन के 10 से 12 कर्मचारी लगे हुए हैं.
खाद्य तेल गोदाम में भीषण आगस्थानीय पार्षद विजय ने लोकल 18 को बताया कि भीलवाड़ा के कृषि उपज मंडी में स्थित श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से खाद्य तेल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद नगर निगम दमकल और सुभाष नगर थाना पुलिस औऱ हम स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे हैं.
निगम की दमकलों द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार 2 घंटे से आग चल रही है और अब तक करीब 80% आग पर काबू पा लिया गया है. पूरी टीम द्वारा लगातार आपको कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने की वजह से गोदाम में रखा तेल जल गया है, जिसकी वजह से आप फैलती जा रही है और अपने विकराल रूप ले लिया है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 15:58 IST
homerajasthan
तीन मंजिला तेल गोदाम में अचानक लगी आग, हजारों लीटर ऑयल जलकर धुंआ