Suddenly fire in farm pali farmer started crying know incident

Last Updated:April 15, 2025, 12:55 IST
फालना शहर के खुडाला सार्वजनिक शौचालय के पास अचानक एक रहवासीय कॉलोनी के निकट खेत की बाड़ में आग लग गई. आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्र…और पढ़ेंX
खेत में आग लगने पर बुझाते दमकल कर्मी
हाइलाइट्स
पाली के खुडाला क्षेत्र में आग से किसान को 50 हजार का नुकसान हुआ.फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.आग लगने के कारणों की जांच जारी है.
पाली:- फालना शहर के खुडाला क्षेत्र में अचानक लगी आग ने सभी को हैरान और परेशान करने का काम किया. इसमें बात करें, तो एक किसान जिसके खेत के पास लगी इस आग ने हजारों रुपए का नुकसान पहुंचाने का काम इस किसान को किया, जिससे किसान अपने सिर पर हाथ रखकर रोने लगा कि आखिर अचानक यह सब कैसे हो गया.
मेहनत से जब किसान खेत में फसल उगाते हैं और अचानक से इस तरह आग की घटना हो जाए, तो उस किसान का दर्द समझ सकते हैं. फालना शहर के खुडाला सार्वजनिक शौचालय के पास अचानक एक रहवासीय कॉलोनी के निकट खेत की बाड़ में आग लग गई. आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
50 हजार रुपए का किसान को हुआ नुकसानस्थानीय पार्षद प्रतिनिधि कांतिलाल ने तुरंत नगर पालिका खुडाला फालना की फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. खेत मालिक किसान का कहना है कि आगजनी में उसे लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. आग की चपेट में पास ही स्थित देवाराम माली के खेत की बाड़ भी आ गई. आग इतनी तेज थी कि खेत में पड़े कटे पेड़ और झाड़ियां भी जलने लगीं.
समय रहते आग पर पाया गया काबूअधिकारियों के अनुसार, यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह आसपास की रहवासीय कॉलोनी तक फैल सकती थी. आग लगने के कारणों की जांच जारी है. पटवारी को घटना की सूचना दी गई है और वे जल्द ही मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करेंगे, ताकि किसान को उसके नुकसान का सरकारी स्तर पर कुछ मदद हो सके और उसको कोई परेशानी नही हो.
First Published :
April 15, 2025, 12:55 IST
homerajasthan
उधर आग की उठ रही थीं लपटें, इधर किसान का पसीज रहा था कलेजा; दर्दनाक हादसा