अचानक चलती स्कूटी हाईवे पर बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा स्कूटी चालक, वीडियो वायरल

Last Updated:March 20, 2025, 21:04 IST
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में प्रमोद कुमार की स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई, लेकिन उन्होंने सूझबूझ से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.X
चलती स्कूटी में लगी आग
हाइलाइट्स
पाली में चलती स्कूटी अचानक आग का गोला बनी.प्रमोद कुमार ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
हेमंत लालवानी/पाली. अगर आप स्कूटी चला रहे हों और अचानक वह आग का गोला बन जाए, तो क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही नजारा पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में देखने को मिला, यहां आखावास बाईपास पर एक स्कूटी सवार सड़क पर जा रहा था, तभी उसकी स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई. हालांकि, समय रहते स्कूटी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए स्कूटी से छलांग लगा ली और अपनी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
अचानक चलती स्कूटी बनी आग का गोलामारवाड़ जंक्शन के आखावास बाईपास रोड पर चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. स्कूटी सवार प्रमोद कुमार की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. प्रमोद कुमार, जो मारवाड़ जंक्शन के निवासी हैं, अपने काम से आखावास बाईपास से मारवाड़ की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ऐसे बची जान…..प्रमोद ने आग की लपटें देखते ही तुरंत स्कूटी से छलांग लगा दी, जिससे वह बाल-बाल बच गए. आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही मिनटों में स्कूटी का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस घटना ने लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर स्कूटी में अचानक आग कैसे लगी? क्या इसका कारण बढ़ती गर्मी हो सकती है? गर्मी के बढ़ने के साथ इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
First Published :
March 20, 2025, 21:04 IST
homeajab-gajab
चलती स्कूटी अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान, वीडियो वायरल