बांग्लादेश बॉर्डर पर अचानक होने लगी हलचल, BSF जवानों के कान हो गए खड़े, बिखरी मिलीं बोरियां, खतरनाक था इरादा – something happen on bangladesh border alert bsf jawan encounter smuggler several sugar sacks found ganja opium hashish heroin

नई दिल्ली. बांग्लादेश बॉर्डर काफी संवेदनशील हो चुका है. यहां हमेशा कुछ न कुछ आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं. तस्करी और घुसपैठ की समस्याओं को देखते हुए बांग्लादेश सीमा पर BSF के जवानों की तैनाती की गई. इसका उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर लगाम कसना है. BSF जवानों की सक्रियता की वजह से कुछ दिनों पहले तस्करों के एक बड़े अभियान को विफल करने में कामयाबी मिली. BSF के चौकस जवानों ने बांग्लादेशी तस्कर को मार भी गिराया. बताया जा रहा है कि ये चीनी की तस्करी करने में जुटे थे. बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा तो वे हिंसक होकर भागने लगे. इसके बाद BSF ने उसे मार गिराया.
जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास एक कथित बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया. त्रिपुरा राज्य पुलिस के एक जवान (जो शव को बॉक्सानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले गए थे) ने बताया कि मृतक को बॉर्डर के भारतीय हिस्से में चीनी की कुछ बोरियों के साथ पाया गया था. बाद में BSF के एक जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि जवान सुबह करीब 7:30 बजे कलामचौरा सीमा चौकी (बीओपी) के पास एक क्षेत्र में मार्च कर रहे थे, जब उन्होंने तेज धार वाले हथियारों से लैस तस्करों के एक बड़े समूह को देखा.
रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे 2 बांग्लादेशी, GRP को हुआ शक, छानबीन की तो 4 दलाल भी गिरफ्तार, क्या था मंसूबा?
तस्करी का कर रहे थे प्रयासBSF के अधिकारी ने आगे बताया कि तस्कर इंटरनेशनल बॉर्डर के पार माल की तस्करी का प्रयास कर रहे थे. जब उन्हें रोका गया तो तस्करों ने ध्यान नहीं दिया और हमलावर हो गए. उन्होंने बीएसएफ जवानों पर हमला करने और उनका हथियार छीनने के इरादे से उन्हें घेरने की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवान ने आत्मरक्षा में पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड फायर किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि राजीव कुमार नाम का बीएसएफ जवान गैर-घातक हथियार का उपयोग करके तस्करों को विफल करने में असफल रहा.
तस्कर का एनकाउंटरBSF के अधिकारी ने बताया कि थोड़ी सी झड़प के बाद सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल को अपनी सर्विस इंसास राइफल से एक राउंड फायर करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक बांग्लादेशी तस्कर सीमा बाड़ के करीब और भारतीय क्षेत्र के लगभग 150 गज अंदर मारा गया. इसके बाद गहन तलाशी ली गई और मौके से भारी मात्रा में चीनी, चार चाकू और लकड़ी के तख्ते जब्त किए गए. मृतक की पहचान बांग्लादेश के कोमिला जिले के मीरपुर निवासी 35 वर्षीय अनवर हुसैन के रूप में की गई. इस महीने की शुरुआत में इसी इलाके में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. बीएसएफ ने दावा किया कि रविवार के हमले में शामिल बांग्लादेशी तस्करों के उसी समूह ने बीएसएफ कांस्टेबल पर बेरहमी से हमला किया था और उसे बांग्लादेश की ओर खींचने का प्रयास किया था. बदमाशों ने सिपाही का हथियार (पीएजी) और रेडियो सेट छीन लिया था.
Tags: Bangladesh Border, National News
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 23:41 IST