World

कॉकपिट की तरफ अचानक भागने लगी एयर होस्टेस, प्लेन में मच गया हंगामा, सच्चाई जान पैसेंजर्स ने पकड़ लिया माथा

Last Updated:February 10, 2025, 18:43 IST

EasyJet Flight: ईजीजेट फ्लाइट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब उड़ान के दौरान ही उसके पायलट की सेहत अचानक खराब हो गई. इतना होते ही केबिन क्रू कॉकपिट की तरफ दौड़ने लगा और वहां जाकर हालात को संभालने की कोशिश की.कॉकपिट की तरफ अचानक भागने लगी एयर होस्टेस, सच जान पैसेंजर्स ने पकड़ लिया माथा

हाइलाइट्स

पायलट की तबीयत बिगड़ने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग.को-पायलट ने विमान को सुरक्षित एथेंस एयरपोर्ट पर उतारा.यात्रियों ने केबिन क्रू और को-पायलट की सराहना की.

एथेंस. मैनचेस्टर जा रही एक EasyJet फ्लाइट को ग्रीस की राजधानी एथेंस में उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब पायलट अचानक कंट्रोल्स पर बेहोश हो गया. विमान में अफरा-तफरी मच गई. केबिन क्रू ने ड्रिंक ट्रॉली छोड़कर कॉकपिट की ओर दौड़ लगाई और मेडिकल हेल्प के लिए चिल्लाने लगे. केबिन क्रू ने जल्दी से पायलट के चारों ओर एक पर्दा लगाया, जो गंभीर हालत में था और फिर घोषणा की कि इमरजेंसी लैंडिंग जरूरी है.

इसके बाद को-पायलट ने कंट्रोल संभाला और विमान को एथेंस एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा, जहां पैरामेडिक्स और इमरजेंसी व्हीकल पायलट को तुरंत मेडिकल मदद देने के लिए तैयार खड़े थे. यात्रियों ने को-पायलट के साहसिक कोशिशों की तारीफ की और उन्हें “बहुत अच्छा काम किया” कहकर प्रशंसा की. केबिन क्रू को भी संकट की स्थिति को बेहतरीन तरीके से संभालने के लिए सराहा गया. यात्रियों ने उनकी कोशिश को “शानदार” करार दिया.

एक यात्री ने नाम नही बताने की शर्त पर मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज को बताया कि उड़ान के लगभग दो घंटे बाद उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई. उस समय, केबिन क्रू ड्रिंक्स सर्व कर रहे थे जब वे अचानक कॉकपिट की ओर दौड़े, जहां एक व्यक्ति बेहोश हो गया था, जिससे हड़कंप मच गया.

उन्होंने आगे कहा, “अगली कॉल केबिन क्रू से आई थी, जिसमें बताया गया कि यह कप्तान/पायलट थे जिन्हें मेडिकल मदद की जरूरत थी और वे अस्वस्थ हो गए थे. हमें फिर से अपडेट किया गया कि आगे क्या होने वाला है. इस समय, यात्री काफी चिंतित और परेशान हो रहे थे, जिसमें मैं भी शामिल था, यह जानकर कि जिसकी तबीयत खराब हुई वह पायलट था, न कि कोई यात्री.”

ईज़ीजेट के प्रवक्ता ने कहा, “ईज़ीजेट कन्फर्म करता है कि कल शाम हर्गदा से मैनचेस्टर जाने वाली फ्लाइट EZY2252 को एथेंस की ओर मोड़ दिया गया क्योंकि कैप्टन को मेडिकल मदद की दरकार थी. फर्स्ट ऑफिसर ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स के अनुसार एक रेगुलर लैंडिंग की और विमान के एथेंस पहुंचने पर पैरामेडिक्स ने उसे संभाला.”

प्रवक्ता ने बताया, “इसका परिणाम यह हुआ कि आगे की उड़ान रात भर के लिए डिले हो गई और यात्री आज मैनचेस्टर की यात्रा करेंगे. हमने परेशानी को कम से कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश और जहां उपलब्ध था, वहां होटल के कमरे और भोजन का इंतजाम किया. हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं और उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद देते हैं.” पायलट की वर्तमान स्थिति का खुलासा नहीं किया गया है. इस बीच, यात्रियों को रात भर होटलों में ठहराया गया और वे रविवार, 9 फरवरी को अपनी वापसी की उड़ानें फिर से बुक कर सके.”


First Published :

February 10, 2025, 18:43 IST

homeworld

कॉकपिट की तरफ अचानक भागने लगी एयर होस्टेस, सच जान पैसेंजर्स ने पकड़ लिया माथा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj