Sugar company CEO Vineeta Singh gets into a verbal war with the pitcher | Shark Tank India 3: पिचर के साथ जुबानी जंग में उतरीं विनीता सिंह, बोलीं- आप सुनती ही नहीं…
‘आपको क्या नहीं समझ आ रहा?’
विनीता ने कहा कि इस कैटेगरी में इने मेरा बहुत मन है लेकिन मुझे संस्थापकों का समझ नहीं आ रहा। जिसके बाद पिचर ने पूछा, ‘आपको क्या नहीं समझ आ रहा? या आप समझ नहीं सकती हो?’ इतना सुनते ही विनीता चिढ़ गई और कहा कि आप सुनती नहीं हो, जो सीएफओ (CFO) आप बोल रहे हो वो भी पूर्णकालिक नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिचर को विनीता या किसी अन्य शार्क से डील मिलेगी या नहीं। इससे पहले भी, विनीता सिंह को पिचर्स के बिजनेस मॉडल को ‘संवेदनहीन’ कहते हुए देखा गया था। जब उन्होंने 4.4 करोड़ रुपये की बिक्री के बावजूद 5 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी थी।
#DChica, #ReFitGlobal and #HouseOfBeauty are all prepped up to pitch their unique ideas to the Sharks!🤩
Who amongst them will take home the deal of their dreams?🤔
Stream new episodes of Shark Tank India Season 3, from Mon-Fri 10 PM, on Sony LIV. pic.twitter.com/PTWZkAF8bS
— Shark Tank India (@sharktankindia) February 20, 2024
इस सीजन पैनल में नए सदस्य
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) 22 जनवरी, 2024 को तीसरे सीजन के साथ लौटा। पिछले सीज़न के कई परिचित शार्क जिनमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Ltd) की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, बोट (BOAT) के सह-संस्थापक अमन गुप्ता, लेंसकार्ट (lenskart) के सह-संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल शामिल हैं। Shaadi.com के संस्थापक और निदेशक अनुपम मित्तल और शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) की सीईओ विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 (Shark Tank India 3) के लिए लौटे। इस सीजन पैनल में नए सदस्य भी शामिल हुए, इनमें कार देखो (CarDekho)के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन, ओयो(OYO) के संस्थापक रितेश अग्रवाल, इनशॉर्ट्स (inshorts) के सह-संस्थापक और सीईओ अज़हर इकबाल और एडलवाइस (edelweiss) की CEO राधिका गुप्ता शामिल हैं। हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला भी इस शो में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: Sony से अलग होने के बाद बड़ी ZEE की मुश्किलें, SEBI ने लगाया 241 मिलियन डॉलर की गड़बड़ी का आरोप