Rajasthan
Officers suddenly arrived at Jaipur Central Jail, then this happened.. | जयपुर सेंट्रल जेल में अचानक पहुंचे अफसर, फिर हुआ यह…

अफसरों ने जेल का निरीक्षण किया।
जयपुर। प्रदेश की कई जेलों में मोबाइल मिलने की घटनाओं के बाद जयपुर में अफसरों ने जेल का निरीक्षण किया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई ने केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार में सुरक्षा, कैदियों के बैरक, ड्यूटी पर नियोजित कार्मिकों सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। विशेष चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर की अगुवाई में निरीक्षण दल में 2 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 4 सहायक पुलिस आयुक्त, 20 थानाधिकारी एवं 310 पुलिसकर्मी शामिल रहे। जिन्होंने सभी बैरक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान निरीक्षण दल को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।