कोटा में थमने का नाम नहीं ले रहे सुसाइड के मामले, NEET का रिजल्ट आने के बाद छात्रा 9वीं मंजिल से कूदी-After NEET result, student ends her life by jumping from ninth floor of Multi, 11 cases of suicide in Kota this year
कोटा : कोटा में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 4 जून को आए नीट के रिजल्ट के बाद एक छात्रा ने फिर से खुदकुशी कर ली. यह छात्रा MP के रीवा की रहने वाली थी. छात्रा नीट के रिजल्ट आने के बाद से परेशान थी. छात्रा कोटा के जवाहर नगर में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी.
कोटा जवाहर नगर थाना इलाके में बुधवार शाम 4 बजे छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वह मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से कूद गई. अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग सका, पुलिस जांच कर रही है जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि 18 साल की छात्रा बागिशा तिवारी मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली थी, कोटा में अपने भाई और मां के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि छात्रा पांचवे माले से ही कूदी, अथवा 9वें माले पर जाकर वहां से कूदी? इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है. उसकी मां की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है, वह अभी घटनाक्रम के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रही है, यह बात सामने आई है कि उसे किसी ने देखा था और बचाने का भी प्रयास किया, बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर भाई और मां के साथ फ्लैट में रहती थी.
बिल्डिंग से कूदने से गंभीर घायल हालत में उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवा दिया. एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था, इसके बाद से वह तनाव में थी. छात्रा के पिता के आने पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया.
पड़ोस में रहने वाली सुजाता ने बताया कि मैं भी अपने बच्चों को यहां पर पढ़ाने आई हूं इतनी दूर से अपना परिवार छोड़कर यहां पर आते हैं. अगर एग्जाम में बच्चों के अंक कम आते हैं तो गुस्सा तो आता ही है. ऐसे में सुसाइड जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए. इस बच्ची ने शाम के समय बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था. इस बच्ची को काउंसलिंग की जरूरत थी अगर परीक्षा में बच्चों के अच्छे अंक नहीं आते तो मां-बाप गुस्सा होते हैं ऐसे में ऐसा नहीं है कि बच्चों को सुसाइड जैसे कदम उठा ले.
कोचिंग नगरी कोटा से इस साल कि यह 11वीं घटना है, कोटा में जनवरी माह से लेकर अब तक इन 6 महीना में 11 कोचिंग स्टूडेंटों ने सुसाइड किया है वहीं अगर 2023 के आंकड़ों की बात करें तो 29 स्टूडेंटों ने बीते साल ही सुसाइड किया था.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 22:56 IST