Rajasthan
Sukhdev Singh Gogamedi: NIA करेगी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच, गृह मंत्रालय ने सौंपा जिम्मा, केस दर्ज

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. इसके बाद अब जांच एजेंसी ने केस दर्ज कर लिया. माना जा रहा है कि जल्द ही एनआईए की टीम मामले की जांच शुरू कर देगी. केस को लेकर एनआईए की टीम जयपुर भी जल्द आ सकती है.
बताया जा रहा है कि हत्याकांड में गैंगस्टर के जुड़े होने के चलते पूरे मामले की जांच NIA को दी गई है. NIA गैंगस्टर केस की जांच कर रही है, इसलिए उसके पास गैंगस्टरों से जुड़े कई इनपुट मौजूद है.
.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 17:39 IST