Sukhjinder Singh fails after Avinash Pandey, Ajay Maken, 3 co-incharges will Match | Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: अविनाश पांडे, अजय माकन के बाद सुखजिन्दर सिंह भी हुए फेल, अब 3 नए सह प्रभारी कराएंगे मेल
जयपुरPublished: Apr 23, 2023 05:27:55 pm
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को खत्म करने के तमाम प्रयासों में हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए तीन प्रभारियों के फेल होने के बाद अब सह प्रभारियों को जोड़ा गया है।
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की आपसी गुटबाजी को खत्म करने के तमाम प्रयासों में हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए तीन प्रभारियों के फेल होने के बाद अब सह प्रभारियों को जोड़ा गया है। सत्ता और संगठन के बीच तालमेल के लिए पहले अविनाश पांडे,अजय माकन और अब सुखजिन्दर सिंह रंधावा कोई खास रिजल्ट नहीं दे पाए। इसके बावजूद भी प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी लगातार बनी रही। इस दौरान कुछ मौके ऐसे आए जब पार्टी टूटने की नौबत आई। कांग्रेस हाईकमान ने अब सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। चूंकि यह चुनावी साल है और ऐसे समय में पार्टी के आपसी झगड़ों से दूर कर अच्छी परफोरमेंस के लिए आलाकमान ने डेमेज कंट्रोल के लिए दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन, गुजरात के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह और काजी निजामुद्दीन को राजस्थान कांग्रेस में सह प्रभारी सचिव के तौर पर अटैच किया है।