National

रूस के सुखोई-57 फाइटर जेट को मिला पहला विदेशी खरीदार, चीन-भारत नहीं ये है…

Last Updated:February 12, 2025, 23:16 IST

रूस ने भारत में सुखोई एसयू-57 लड़ाकू विमान बनाने की पेशकश की है. अल्जीरिया संभवतः इसका पहला विदेशी खरीदार हो सकता है. डिलीवरी 2025 के अंत तक शुरू होगी.रूस के सुखोई-57 फाइटर जेट को मिला पहला विदेशी खरीदार, चीन-भारत नहीं ये है...

रूस के 5वीं पीढ़ी के Su-57 लड़ाकू विमान को मिला पहला विदेशी खरीदार. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

अल्जीरिया Su-57 लड़ाकू जेट का पहला विदेशी खरीदार हो सकता है.रूस ने भारत में Su-57 बनाने की पेशकश की है.Su-57 की डिलीवरी 2025 के अंत तक शुरू होगी.

नई दिल्ली. रूस द्वारा भारत में सुखोई एसयू-57 लड़ाकू विमान बनाने की पेशकश की खबरों के बीच, उन्नत 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान को कथित तौर पर अपना पहला विदेशी खरीदार मिल गया है. इसकी डिलीवरी संभवतः 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी. रूस के रक्षा निर्यात/आयात को नियंत्रित करने वाली राज्य के स्वामित्व वाली मध्यस्थ एजेंसी फर्म रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के अनुसार यह सौदा अंतरराष्ट्रीय हथियार बाजार में एसयू-57 लड़ाकू जेट की मौजूदगी का विस्तार करने के मास्को की कोशिश में एक प्रमुख मील का पत्थर है.

डिलीवरी जल्द ही शुरू होगीइंटरफैक्स समाचार एजेंसी से बात करते हुए रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के निदेशक अलेक्जेंडर मिखीव ने कहा कि रूस इस साल के अंत तक पांचवीं पीढ़ी के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान एसयू-57 की डिलीवरी शुरू कर देगा. उल्लेखनीय है कि रूस के सुखोई-57E के एक्सपोर्ट कांट्रैक्ट हासिल करने की खबर पिछले साल नवम्बर में आई थी. ये Su-57 स्टील्थ लड़ाकू विमान का निर्यात संस्करण है. जिसके बाद इस युद्धक विमान ने चीन के झुहाई एयर शो में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया. जहां इसने अपनी उन्नत अगली पीढ़ी की क्षमताओं से संभावित खरीददारों और रक्षा पर्यवेक्षकों को प्रभावित किया. रूसी लड़ाकू जेट ने अपनी स्टेल्थ विशेषताओं, उन्नत वैमानिकी और बहुउद्देशीय क्षमताओं के कारण दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि, मास्को ने जेट के खरीदार के बारे में जानकारी गुप्त रखी है. रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने इस गोपनीयता का कारण पश्चिमी शक्तियों से अनुचित प्रतिस्पर्धा को बताया है. एजेंसी ने कहा कि जो देश रूसी सैन्य उपकरण खरीदना चाहते हैं, उन पर राजनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव डाला जाता है.

Su-57 का पहला विदेशी खरीदारउपलब्ध जानकारी के आधार पर, विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि संभवत: अल्जीरिया रूस के Su-57 लड़ाकू जेट का पहला खरीदार है. विश्लेषकों के अनुसार, अल्जीरिया के रूस के साथ लंबे समय से सैन्य और रक्षा संबंध रहे हैं. उसने पहले मास्को से Su-30 और MiG-29 लड़ाकू विमानों के साथ-साथ S-400 वायु रक्षा प्रणाली सहित सैन्य उपकरण खरीदे हैं. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सैन्य सहयोग अल्जीरिया को Su-57 लड़ाकू जेट हासिल करने के लिए सबसे बड़ा उम्मीदवार बनाता है. विशेषकर ऐसे समय में जब उत्तरी अफ्रीकी देश इस क्षेत्र में रणनीतिक बढ़त बनाए रखने के लिए अपनी वायु सेना का सक्रिय रूप से आधुनिकीकरण कर रहा है.

Pm Modi France Visit: हाथ मिलाई, गले मिले और विमान तक छोड़ने भी गए… फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि मैक्रों ने पीएम मोदी को कुछ यूं क‍िया विदा

रूस ने भारत में Su-57 बनाने की पेशकश कीयह खबर ऐसे समय में आई है जब रूस ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए भारत में सुखोई एसयू-57 स्टील्थ फाइटर जेट बनाने की पेशकश की है. रूस ने भारत सरकार और सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अधिकारियों के साथ बातचीत में एक अनौपचारिक पेशकश की है. बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 के अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि प्रौद्योगिकी के पूर्ण हस्तांतरण के साथ भारत में एसयू-57 विमान बनाने से यह सुनिश्चित होगा कि रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण उत्पादन और रखरखाव प्रभावित नहीं होगा.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 12, 2025, 23:16 IST

homenation

रूस के सुखोई-57 फाइटर जेट को मिला पहला विदेशी खरीदार, चीन-भारत नहीं ये है…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj