इस स्टार को दिल दे बैठीं थीं सुलक्षणा, रिजेक्शन से हुआ तनाव, जिंदगी भर रहीं कुंवारी, हीरो की पुण्यतिथि पर निधन

Last Updated:November 07, 2025, 01:53 IST
सुलक्षणा पंडित का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. वह बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी सिंगर भी थीं. उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें पहली फिल्म साल 1975 में मिली. पहली फिल्म में ही उन्होंने संजीव कुमार के साथ काम किया और उन्हें दिल दे बैठीं. हालांकि, संजीव ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. इत्तेफाक देखिए, जिस संजीव की पुण्यतिथि थी, उसी दिन सुलक्षणा का भी निधन हुआ,
सुलक्षणा पंडित लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. ललित पंडित ने बताया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह अस्पताल में भर्ती थीं. शुक्रवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार होगा. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी थीं. सुलक्षणा 70-80 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही थीं. उन्होंने बॉलीवु़ड में बतौर सिंगर कदम रखा था. उन्होंने लता मंगेशकर समेत कई बड़े सिंगर के साथ भी गाने गए थे. लेकिन उनकी खूबसूरती को देखते हुए उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी.
सुलक्षणा पंडित ने पहली फिल्म संजीव कुमार के साथ की और उन्हीं से प्यार कर बैठी थीं. सुलक्षणा ने साल 1975 में आई फिल्म ‘उलझन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने संजीव कुमार के साथ काम किया. इसी फिल्म के सेट पर उन्हें संजीव कुमार से प्यार हो गया. लेकिन संजीव को हेमा मालिनी से प्यार था. उन्होंने हेमा मालिनी को प्रपोज किया, लेकिन हेमा ने संजीव का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया.
सुलक्षणा, संजीव कपूर को पसंद करती थीं.
सुलक्षणा पंडित को जब इसका पता चला, तो तब उन्होंने संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन संजीव ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया. संजीव कुमार से रिजेक्शन मिलने के बाद सुलक्षणा डिप्रेशन में चली गईं. सुलक्षणा ने फिर कभी शादी नहीं की. इस दौरान उन्हें काम मिलना भी कम हो गया था, जिसकी वजह से उनकी हालत खराब हो गई. 1985 में संजीव के निधन के बाद, वह पूरी तरह से टूट गईं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं.
सुलक्षणा को ठीक करने के लिए विजेता-आदर्श ने बनाया था ये प्लान
सुलक्षणा पंडित, म्युजिक कंपोजर जतिन-ललित और विजेता पंडित की बड़ी बहन थीं. विजेता और उनके पति-संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से सुलक्षणा की हालत देखी नहीं जा रही थी. दोनों ने सुलक्षणा के लिए एक भक्ति एल्बम बनाने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन इस एल्बम को वह अंजाम दे पाते उससे पहले ही आदेश श्रीवास्तव का भी निधन हो गया.
संजीव कुमार की पुण्यतिथि पर हुआ सुलक्षणा का निधन
संयोगवश, संजीव कुमार का निधन भी 6 नवंबर 1985 को हुआ था और सुलक्षणा का भी निधन इसी तारीख को हुआ. आखिरी बार सुलक्षणा ने जुलाई 2017 में आरजे विजय अकेला को एक लंबा रेडियो इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने एक्टिंग और सिंगिंग करियर के बारे में बात की थी.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 07, 2025, 01:53 IST
homeentertainment
इस स्टार को दिल दे बैठीं थीं सुलक्षणा ,मिला रिजेक्शन तो जिंदगी भर रहीं कुंवारी



