Sulakshana Pandit Death Reason: कैसे हुआ एक्ट्रेस-सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन? भाई ललित ने बताई वजह

Last Updated:November 07, 2025, 07:11 IST
Sulakshana Pandit Death Reason: सुलक्षणा पंडित अपनी सुरीली आवाज और हिंदी सिनेमा में यादगार अभिनय के लिए जानी जाती थीं. उनका गुरुवार को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुलक्षणा पंडित ने सिंगिंग के साथ-साथ कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का भी जलवा बिखेरा था.
ख़बरें फटाफट
सुलक्षणा पंडित ने 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.
नई दिल्ली. दिग्गज सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का गुरुवार 6 नवंबर को निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कन्फर्म किया कि सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. जानिए सुलक्षणा पंडित का किस वजह से निधन हुआ था.
ललित पंडित ने मिड-डे के साथ बातचीत में अपनी बहन सुलक्षणा पंडित के निधन का कारण क्या था. उन्होंने कहा, ‘वह (सुलक्षणा पंडित) आज शाम करीब 8 बजे चल बसीं. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. उनका अंतिम संस्कार कल (7 नवंबर) दोपहर 12 बजे किया जाएगा. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
View this post on Instagram



