सुलक्षणा पंडित का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस, शत्रुघ्न-संजीव कुमार संग किया था काम

Last Updated:November 06, 2025, 23:54 IST
Sulakshana Pandit Death: दिग्गज एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. वह 71 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं. ललित पंडित ने बताया कि रात 8 बजे उन्हें दिल का दौर पड़ा. सुलक्षा 70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं. उन्होंने बॉलीवु़ड में बतौर सिंगर कदम रखा था, लेकिन उनकी खूबसूरती को देखते हुए उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी. पहल फिल्म संजीव कुमार के साथ की और उन्हीं से प्यार कर बैठी थीं.
ख़बरें फटाफट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. (फोटो साभारः आईएमडीबी)
मुंबई. Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन क्लासिकल सिंगकर भी थी. उनका निधन आज, 6 नवंबर को हो. सुलक्षणा संगीतकार जतिन-ललित और एक्ट्रेस विजयता पंडित की बहन थीं. इंडिया टुडे के मुताबिक, ललित पंडित ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सुलक्षणा को रात लगभग 8 बजे नानावटी अस्पताल में निधन हो गया. ललित ने कहा, “उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनका अंतिम संस्कार कल (7 नवंबर) दोपहर में होगा.”
बता दें, सुलक्षणा पंडित 70 और 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर थीं. उनका जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. उन्होंने नौ साल की उम्र में गाना शुरू किया. सुलक्षणा पंडित ने पहली बार 1967 में एक फिल्म के लिए गाया और अपनी फिल्मों में कई पॉपुलर गाने गाए. 1967 की फिल्म ‘तकदीर’ में लता मंगेशकर के साथ उनका गाना ‘सात समंदर पार से’ बहुत हिट हुआ था. 1976 में, उन्हें फिल्म ‘संकल्प’ के गाने ‘तू ही सागर तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला. इसी दौरान उनकी खूबसूरती को देखते हुए उन्हें एक्टिंग के लिए भी ऑफर मिलने लगे.
View this post on Instagram



