सुलक्षणा पंडित का निधन बॉलीवुड कोरियोग्राफर गायिका का सफर और योगदान.

Last Updated:November 08, 2025, 00:01 IST
सुलक्षणा पंडित का मुंबई में निधन हुआ. पूनम ढिल्लों, विजयता पंडित, जतिन-ललित सहित फिल्म जगत ने नम आंखों से विदाई दी. सुलक्षणा ने गायन और अभिनय में बड़ा योगदान दिया. पूनम ने दुख जताया कि सुलक्षणा को जितनी पहचान मिलनी चाहिए थी, उन्हें नहीं मिल पाई. आखिरी समय में उनकी बहनों ने उनकी खूब देखभाल की.
ख़बरें फटाफट
पूनम ढिल्लो ने सुलक्षणा पंडित के निधन पर दुख जताया.
मुंबई. बॉलीवुड की सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी खूबसूरती, मधुर आवाज और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली दिग्गज अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया, जहां फिल्म जगत के कई जाने-माने कलाकार उपस्थित रहे. सभी ने नम आंखों से विदाई दी. इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों भी पहुंची.
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी भावनाएं साझा की और कहा, ”सुलक्षणा एक बेहतरीन अभिनेत्री और अद्भुत गायिका थीं. उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना किया. शुरुआती दिनों में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बदतर होती चली गई.”
पूनम ढिल्लों ने कहा कि सुलक्षणा को जितनी शोहरत और पहचान मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिल पाई, जबकि उनके अंदर असाधारण प्रतिभा थी. पूनम ने आगे कहा, ”सुलक्षणा के परिवार ने, खासकर उनकी बहन विजयता पंडित और भाइयों जतिन-ललित ने, उनके आखिरी दिनों तक उनकी अच्छे से देखभाल की.”
View this post on Instagram



