Tech
RO से निकला पानी आता है बहुत काम, खरीद लेंगे ये जुगाड़

शहरी घरों में खासतौर वाटर फिल्टर आजकल आम बात है. हालांकि, RO वाटर फिल्टर 1 लीटर पानी फिल्टर करने के लिए भी काफी पानी वेस्ट करता है. ऐसे में हम इस आरओ से निकलने पानी को सेफ रखने और इसे रीयूज करने का एक जबरदस्त जुगाड़ बताने जा रहे हैं.