फरवरी में ही गर्मी का अटैक, 2 राज्यों के मौसम ने चौंकाया, तापमान पहुंचा 40 °C, IMD का बड़ा अलर्ट

Last Updated:February 26, 2025, 06:59 IST
Weather Update Heatwave Alert: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की दस्तक, IMD ने कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में लू की चेतावनी दी है. कन्नूर में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिमी भारत में ब…और पढ़ें
इस साल पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया जाने लगा है. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में लू की चेतावनी.कन्नूर में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना.
Weather Update Heatwave Alert: इस समय देश के कई हिस्सों में ठंड की विदाई हो रही है. सुबह में गुलबी ठंड और दिन में गुनगुनी धूप हल्की गर्मी का एहसास करा रही है. लेकिन देश के कई राज्यों में फरवरी में ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार भारत के कई हिस्सों में इस साल पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया जाने लगा है. इससे गर्मी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
IMD ने मंगलवार को चेतावनी दी, कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर सोमवार को देश के मैदानी इलाकों में सबसे अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो 2025 में 40 डिग्री की सीमा को पार करने वाला पहला तापमान है. हालांकि यह रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है कि साल 2023 में गुजरात के भुज में 16 फरवरी को 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. लेकिन साल के पहले दो महीनों में देश में कहीं भी ऐसा तापमान दर्ज किया जाना अपने आप में दुर्लभ है. फरवरी में लू की स्थिति और भी दुर्लभ है.
पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में 3 दिनों तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट, तापमान में फिर आएगा उछाल
कई तटीय क्षेत्रों में भी बढ़ा तापमानकई तटीय क्षेत्रों में पहले से ही सामान्य से काफी अधिक तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को, रत्नागिरी में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.9 डिग्री अधिक है, जबकि मुंबई में सांताक्रूज में 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री अधिक है.
IMD आधिकारिक तौर पर दिसंबर से फरवरी को सर्दियों के महीने मानता है. मौसम विभाग के शताब्दी भर के तापमान डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि अक्टूबर-दिसंबर के बाद के मानसून का मौसम 1.01 डिग्री सेल्सियस प्रति शताब्दी की दर से गर्म हो रहा है, इसके बाद जनवरी-फरवरी के सर्दियों के महीनों में 0.73 डिग्री सेल्सियस की दर से तापमान बढ़ रहा है. प्री-मॉनसून (मार्च-मई) और मॉनसून अपेक्षाकृत धीमी दर 0.62 डिग्री सेल्सियस और 0.45 डिग्री सेल्सियस से गर्म हो रहे हैं.
इन राज्यों में बारिश उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की उम्मीद है. 26 से 28 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. आज सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 06:09 IST
homenation
फरवरी में ही गर्मी का अटैक, 2 राज्यों के मौसम ने चौंकाया, तापमान पहुंचा 40 °C