Summer Camp: 35 दिन में निखारें अपनी स्किल को, ऐसे मिलेगा इस समर कैम्प का फायदा!
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे बोर न हो इसके लिए इन दिनों जगह-जगह समर कैंप लगाए जा रहे हैं. इनमें बच्चे अपनी रूचि के अनुसार बढ़ चढकर भाग ले रहे हैं. सरहदी बाड़मेर के कलाम आश्रम में 19 मई से 23 जून तक 35 दिवसीय समर एज्युकेशन एव मोटिवेशनल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पांचवी से लेकर 12वी तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है.
बाड़मेर में एक बहुआयामी ग्रीष्मकालीन शिविर एवं कोचिंग कक्षाओं का आयोजन कलाम आश्रम में 19 मई से किया जा रहा है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,व्यक्तित्व निर्माण, सांस्कृतिक गतिविधियों, मोटिवेशनल स्पीच, खेलकूद, मनोरंजन, कैरियर काउंसिल , पर्यावरण के साथ साथ सफल व्यक्तियों से मुलाकात के जरिए सर्वागीण विकास करना है. कलाम आश्रम की ओर से आयोजित इस समर कैम्प शिविर में हर साल सैकड़ो बच्चे हिस्सा लेते हैं. जहां बच्चों को अवेकस, इंग्लिश स्पीकिंग, डांस क्लासेज, हैंड राइटिंग से संबंधित क्लास चलती हैं.
शिविर में मिलेगा कई चीजों का प्रशिक्षणकलाम आश्रम के फाउंडर ड़ॉ भरत सारण के मुताबिक इस शिविर में हैंडराइटिंग सेमिनार, विशेष मेमोरी कक्षाएं,इंग्लिश स्पोकन कोर्स, बोर्ड पाठ्यक्रम,आरएएस एव आईएएस पैटर्न के आधार पर प्री व मेंस की तैयारी करवाई जाएगी. ड़ॉ भरत सारण के मुताबिक गर्मियों की छुट्टियों में ”मोबाइल से दूरी शिक्षा व संस्कार है जरूरी” इस ध्येय लाइन के साथ कलाम आश्रम के विद्यार्थियों को संस्कार,अनुशासन, स्व अध्ययन, मेहनत व सेवा जैसे गुणों का समावेश करते हुए पढ़ाई के प्रति लग्न व समर्पित भावना को पैदा किया जा सकता है.
Tags: Barmer news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 16:55 IST