पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने पकड़ी तेज़ी, तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा, जारी हीटवेव का अलर्ट

Last Updated:March 25, 2025, 14:20 IST
Barmer News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में मार्च के अंतिम सप्ताह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है.X
गर्मी में सुनी हुई सड़के
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में मार्च के अंतिम सप्ताह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार यह असामान्य गर्मी का दौर मार्च के महीने में पिछले कुछ वर्षों में कम ही देखा गया है और इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
मार्च का महीना खत्म होने वाला है. गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. धूप अब पहले से और तेज होने लगी है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. बाड़मेर में 25 मार्च को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है.
अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.6 डिग्रीसर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.6 डिग्री (सामान्य से 5.2 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया है. बाड़मेर, जोधपुर, जालोर व आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना जताई है. रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिससे कुछ शहरों में ठंडक महसूस हुई है. जबकि कुछ में गर्मी और बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 28 मार्च तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद हल्की राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो 26-27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में तेज सतही हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलने, आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. 26-28 मार्च को तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना जताई है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 14:20 IST
homerajasthan
बाड़मेर में गर्मी ने पकड़ी तेज़ी, तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंचा