Summer Glow: Say Bye to Dull, Oily Skin with Easy Homemade Face Packs | Summer Glow: इन 6 असरदार होममेड फेस पैक से ऑयली व बेजान स्किन को कहें अलविदा
नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2023 12:58:24 pm
Summer Glow: बढ़ते हुए तापमान ने कहीं आपके चेहरे की चमक को तो नहीं घटा दिया ? कहीं तेज धूप, पसीने और धूल मिट्टी ने चेहरे की कोमलता, ताजगी और ग्लो तो नहीं छीन लिया? अगर ऐसा है तो यहां दिए गए आसान होममेड फेस पैक (Home-made face packs) ट्राय करके देखिए हो सकता है आपकी ड्राई या ऑयली स्किन ग्लो करने लगे। क्या है वो असरदार फेस पैक के नुस्खे, जानने के लिए पढ़िए यह आर्टिकल।
Summer Sun: Get Glowing, Say Goodbye to Dull and Oily Skin with These 6 Homemade Face Packs
Summer Glow with home-made face packs: गर्मियों में घर पर बने प्राकृतिक फेस पैक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। घर पर नेचुरल प्रोडक्ट्स से तैयार किये गए फेस पैक गर्मियों के दौरान त्वचा को आराम दे सकते है और आमतौर पर यह सेफ होते है क्यूंकि इनमें कोई केमिकल मिक्स नहीं किया जाता। अक्सर देखा गया है की आसान होम मेड फेस पैक्स छोटी बड़ी स्किन प्रोब्लेम्स से छुटकारा दिला सकते हैं। इनमें त्वचा हाइड्रेट करना, गर्मी से स्किन की सुरक्षा करना, मुंहासों को रोकना, अतिरिक्त तेल को हटाना, त्वचा को एक्सफोलिएट करना और त्वचा को आराम देना शामिल है। इस आर्टिकल में जानिए गर्मियों के दौरान नेचुरल होम मेड फेस पैक क्यों जरूरी है और कैसे आसानी से उन्हें बनाया जा सकता है।