Summer Season -There has been a huge drop in the prices of vegetables- know the latest prices…

मोहित शर्मा/करौली. भीषण गर्मी के बीच सब्जियों के दामों में अचानक से गिरावट आई है और लगभग सभी सब्जियों के दाम सस्ते हो गए हैं. ऐसे में आम-आदमी ने आसमान से आग उगलती गर्मी के बीच सब्जी के दाम कम होने से कहीं ना कहीं चैन की सांस ली है. वैसे तो हर साल गर्मी के मौसम में सब्जियों के दाम महंगे रहते हैं लेकिन इस बार प्रचंड गर्मी के मौसम में सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं. खास बात तो यह है कि इस बार सीजन की सब्जियों के दाम भी पिछले साल की तुलना में कम है. करौली सब्जी मंडी में इन दिनों रेगुलर सब्जियों से लेकर सीजन की सभी सब्जियों के दाम ₹20 से लेकर ₹40 किलो के बीच में चल रहे हैं.
व्यापारियों की मानें तो गर्मी के मौसम में सब्जी जल्दी खराब हो जाने के कारण सब्जी के भाव महंगे रहते हैं. लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में भयंकर गर्मी पड़ने के बावजूद भी सभी सब्जियों के दाम सस्ते हैं व्यापारियों द्वारा सब्जियों के दाम कम होने का मुख्य कारण पैदावार ज्यादा होना बताया जा रहा है. सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए सीताराम शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले सब्जियों के भाव बहुत ज्यादा थे. लेकिन अब प्रत्येक सब्जी का भाव गिरा है. उन्होंने बताया कि चाहे आलू हो या और कोई सब्जी सभी दामों में गिरावट आई है और इतनी गर्मी के होने के बावजूद भी सभी सब्जियां रोजाना ताजी और बढ़िया मिल रही है.
उत्पादन ज्यादा होने से कम हुए भाववहीं, थोक व्यापारी आशीष जादौन का कहना है कि सब्जियों के दाम अचानक से कम होना, पैदावार का अधिक होना है. लास्ट सीजन में उत्पादन बढ़ने से और अब लोकल क्षेत्र में सब्जी की पैदावार ज्यादा होने से सब्जी की अधिकता ज्यादा हुई है. इस वजह से ही सब्जियों के दाम कम हुए हैं. उन्होंने बताया कि सब्जियों के दाम कम होने से ग्राहकों को तो सुकुन और आराम मिल रहा है. क्योंकि उन्हें सब्जियां बजट में मिल रही है. लेकिन इससे व्यापारी और किसान वर्ग को थोड़ा सा नुकसान जरूर हुआ है. उन्होंने बताया कि इन दिनों लगभग सभी सब्जियों के दाम कम हुए हैं. खासकर, रोजमर्रा की सब्जियां तो बिल्कुल सस्ती हो गई है.
ये है भावसारी सब्जियों के भाव इन दिनों ₹10 से लेकर ₹40 किलो के बीच है. टमाटर ₹10, भिंडी, तोरई, करेला, टिंडा ₹20 किलो. इसी तरह कद्दू, ग्वार, खीरा, बैंगन, मिर्च ₹20 किलो, कैरी ₹20 किलो, अरबी ₹40 किलो, कचरिया 40, लौकी 20, फूल और पत्ता गोभी ₹40, और शिमला मिर्च ₹50 किलो चल रही है.
Tags: Food, Karauli news, Local18, Rajasthan news, Vegetable prices
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 13:33 IST