Summer Season Traditional Fridge: भीलवाड़ा में गर्मी के साथ मिट्टी के मटकों की मांग बढ़ी

Last Updated:March 19, 2025, 09:23 IST
इस बार बाजार में मटकों के अलावा मिट्टी के कप, दही की हांडी, नाल और पानी की बोतल मिल रही हैं. इन मिट्टी बर्तनों में प्राकृतिक मिट्टी की खुशबू आती है और स्वाद भी बढ़ जाता है.X

मटकी खरीदने आई युवक
हाइलाइट्स
गर्मी में मिट्टी के मटकों की मांग बढ़ी.मटकों की कीमत 50 से 250 रुपये तक.मिट्टी के बर्तनों में खाना स्वादिष्ट बनता है.
भीलवाड़ा. मार्च का महीना शुरू होते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है और शहर में देसी फ्रिज के नाम से मशहूर मिट्टी के मटकों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. इस समय शहर भर में मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है. शहर के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी मटके यहां बिकने के लिए आ रहे हैं, और इस बार विभिन्न प्रकार के मटके बाजार में देखने को मिल रहे हैं. खास तौर पर गर्मी को देखते हुए टूटी वाले मटके और मिट्टी के पानी की बोतल काफी लोगों को पसंद आ रही हैं.
मटकों के अलावा बाजार में मिट्टी के हॉट पॉट, सुंदर आकृति के बोतल, मिट्टी का तवा, कुकर के आकार का बर्तन आदि भी देखने को मिल रहे हैं. शहर के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी का तवा, हॉट पॉट और मिट्टी से तैयार कूकर लोगों को खूब भा रहे हैं, क्योंकि इन मिट्टी के पात्रों में तैयार किए गए भोजन का स्वाद भी बेहद लाजवाब होता है इन बर्तनों में प्राकृतिक मिट्टी की खुशबू आती है और स्वाद भी बढ़ जाता है.
डंके की चोट पर होती है पहचानमटकी विक्रेता तारा देवी ने कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में मटकी की डिमांड एक बार फिर बढ़ गई है. भीलवाड़ा में अभी गुजरात के अहमदाबाद ब्यावर संग्रामगढ़ सहित अन्य जगहों से मटके बिकने के लिए आ रहे हैं जिनके कीमत 50 से शुरू होकर 250 तक है. इनका पानी फ्रिज की तरह ठंडा रहता है और सेहत को नुकसान नहीं करता है. मटकी विक्रेता तारा देवी ने कहा कि मटकी लेने के लिए जो भी ग्राहक आता है क्वालिटी और मजबूती को देखने के लिए मटकी पर लकड़ी से चोट मारी जाती है, जिससे यह साबित होता है कि मटके की क्वालिटी कितनी है और चोट मारने पर यह मटकी टूटती नहीं है.
मिट्टी से बने बर्तनों की बढ़ी डिमांडमटकी के बर्तन विक्रेता तारा देवी प्रजापति ने बताया कि वह मिट्टी के बने हुए देसी घरेलू सामान की बिक्री कर रहे हैं ऐसे समय पर इन सामानों की तगड़ी डिमांड होती है, इनके पास भोजन बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सारे सामानों का कलेक्शन मौजूद है. आज की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उसमें टोंटी वाला मटका, कूकर को आकर्षक अंदाज में बनाया गया है.
मिट्टी के अलग-अलग वैरायटी और बॉटलइस बार बाजार में मटकों के अलावा मिट्टी के कप, दही की हांडी, नाल और पानी की बोतल मिल रही हैं. जिसकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 250 रुपए तक उपलब्ध हैं, जबकि मिट्टी की बोतल की कीमत 150 रुपए से लेकर 350 रुपए तक है. गर्मी के मौसम में मटका, पानी की बोतल और मिट्टी के आइटम खरीदने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 09:23 IST
homelifestyle
इन बर्तनों खाएं खाना, सेहतमंद रहेंगे आप, बिना बिजली के काम करता है देसी फ्रिज



