Summer Special Food: गर्मियों में बाजार मे छा गया लाल परी खरबूजा स्वाद और सुंदरता दोनों में है नंबर वन

Last Updated:April 25, 2025, 15:20 IST
Summer Special Food: लाल परी खरबूजा न सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है बल्कि स्वाद में भी बेहद मीठा और रसीला होता है. इसकी मिठास बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आती है. अगर बात की जाए स्वास्थ्य के लिहाज़…और पढ़ेंX
लाल परी खरबूजा
हाइलाइट्स
लाल परी खरबूजा गर्मियों में भरतपुर में लोकप्रिययह फल स्वाद में मीठा और रसीला होता हैलाल परी खरबूजा शरीर को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है
भरतपुर. तेज गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बाजारों में तरह-तरह के फलों की रौनक बढ़ गई है.ऐसे में भरतपुर मे एक खास फल इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह फल लाल परी नाम का खरबूजा है.अपनी अनोखी सुंदरता, नाम और स्वाद के कारण यह फल हर किसी की जुबान पर छा गया है.इसकी लाल और हरी रंगों की खूबसूरत डिजाइन इसे औरों से अलग बनाती है.यही वजह है.कि इसे लाल परी नाम दिया गया है.जो इसकी शोभा और मिठास दोनों को बखूबी दर्शाता है.
स्वाद में भी बेहद मीठा और रसीला लाल परी खरबूजालाल परी खरबूजा न सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है बल्कि स्वाद में भी बेहद मीठा और रसीला होता है. इसकी मिठास बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आती है. यह गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडक देने वाला ताजगी प्रदान करने वाला और प्यास बुझाने वाला फल है. यही कारण है.कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बाजारों में इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है.
शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने में मददगारअगर बात की जाए स्वास्थ्य के लिहाज़ से तो भी यह फल काफी लाभकारी है. इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है. जिससे यह शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही यह पाचन को बेहतर बनाता है.और त्वचा को निखारने में भी सहायक होता है.गर्मियों में जब लू और तेज धूप से शरीर थक जाता है.तब लाल परी जैसे ठंडे और मीठे फल ऊर्जा और राहत दोनों देते हैं.फलों के शौकीनों के लिए लाल परी खरबूजा एक नया और अनोखा विकल्प बनकर उभरा है.
सेहत के लिए है खास तोहफा गर्मियों के मौसम में चाहे घर पर मेहमान आए हों या आप खुद ही गर्मी से राहत पाना चाहें एक कटोरी लाल परी खरबूजा आपको ताजगी और मिठास का बेहतरीन अनुभव दे सकता है. बाजार में इसकी चमक और लोगों की पसंद देखकर कहा जा सकता है कि इस मौसम में लाल परी खरबूजा न सिर्फ स्वाद का बल्कि सेहत का भी एक खास तोहफा बन गया है. गर्मी की तपन में अगर किसी मीठे और ताजगी भरे फल की तलाश है तो यह फल अच्छा है. बाजार में इसका भाव फिलहाल 60 रुपए से ₹70 तक चल रहा है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 15:20 IST
homelifestyle
भरतपुर बाजार में छा गया लाल परी खरबूजा, स्वाद और सुंदरता दोनों में है नंबर 1