गर्मियों की शुरुआत…जयपुर में हवा महल की ठंडी-ठंडी हवा लेने पहुंच रहे पर्यटक..मन मोह लेता है यहां का नजारा

Last Updated:March 21, 2025, 15:42 IST
Tourist Place Hawa Mahal Jaipur Rajasthan: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में जयपुर के हवा महल में ठंडी हवा लेने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जयपुर के हवा महल न केवल देशी पर्यटकों को बल्कि व…और पढ़ेंX
हवामहल के अंदर पर्यटकों की भीड़.
हाइलाइट्स
जयपुर के हवा महल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही हैहवा महल में 953 नक्काशीदार खिड़कियां और झरोखे हैंभारतीय पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत 52 रुपये है
जयपुर:- गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस समय जयपुर के प्रसिद्ध हवामहल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. तेज धूप और गर्मी के बावजूद लोग हवामहल की ठंडक का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं. बता दें, हवामहल जयपुर की एक प्रमुख इमारत है, जहां लोग जमकर सेल्फी लेते हैं और फोटोशूट कराते हैं. हवा महल जयपुर का प्रतीक और मुकुट के रूप में जाना जाता है. यह न केवल देशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर देता है. इसकी सुंदरता देख हर कोई इसे देखता रह जाता है. इसके बारे में स्थानीय टूरिस्ट गाइड बताते हैं, कि गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा देशी और विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. आगे वे बताते हैं, कि अभी सीज़न की शुरुआत में ही हर दिन हजारों लोग हवामहल का दीदार करने पहुंच रहे हैं, चलिए जानते हैं इसका इतिहास और टिकट के बारे में
अनोखी है हवा महल की वास्तुकला आपको बता दें, ऐतिहासिक हवा महल एक पांच मंजिला खूबसूरत इमारत है, जिसमें लगभग 953 नक्काशीदार खिड़कियां और झरोखे हैं. इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था. इस महल को इस तरह डिजाइन किया गया है, कि गर्मियों में भी यह ठंडा रहता है. पुराने समय में महल में रहने वाली रानियों और राजकुमारियों को आरामदायक महसूस कराने के लिए इसे खास पत्थरों से बनाया गया था. हवा महल का मुख्य उद्देश्य यह था, कि उस समय रानियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्हें बाजार और उत्सव देखने के लिए यह महल बनवाया गया था. इस महल की पांचवीं मंजिल से जयपुर का सुंदर नजारा देखा जा सकता है. बता दें, इस अद्भुत इमारत को मुग़ल और राजपूत शैली में वास्तुकार लाल चंद्र उस्ताद ने डिज़ाइन और निर्माण किया था
हवा महल देखने के लिए इतनी है टिकटहवामहल का दौरा करने के लिए अलग-अलग टिकट दर हैं. भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत 52 रुपये है, जबकि भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए, जिनके पास स्कूल या कॉलेज की आईडी है, टिकट की कीमत 22 रुपये है. वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की कीमत 202 रुपये है, और विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए यह 102 रुपये है. बता दें, कि 7 साल से छोटे बच्चों के लिए प्रवेश मुफ्त है. इसके अलावा, अगर पर्यटक महल के अंदर कठपुतली नृत्य या अन्य संगीत वाद्ययंत्रों का कार्यक्रम देखना चाहते हैं, तो वे इसे अपनी पसंद से देख सकते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 15:42 IST
homelifestyle
जयपुर का सबसे खास महल है ये, पर्यटकों की इस मौसम में उमड़ रही है यहां भीड़