Rajasthan
Summer will come soon | जल्द आएगी गर्मी, सूर्यदेव की तपिश बढ़ा रही पारा
जयपुरPublished: Feb 18, 2023 12:40:56 pm
-अगले सप्ताह मौसम बदलने के आसार
सूर्यदेव की तपिश बढ़ा रही पारा।
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। गर्मी दस्तक दे चुकी है। सूर्यदेव की तपिश अब लोगों को परेशान करने लगी है। चाहे राजधानी जयपुर हो या जैसलमेर और बाड़मेर ज्यादातर इलाकों में दिन के समय पारा चढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, रात में जरूर तापमान में कुछ गिरावट नजर आ रही है। जिसकी वजह से लोगों को अभी रात में सोते समय कंबल और हल्की रजाई का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जल्द ही पूरी तरह से गर्मी का प्रभाव दिखने लगेगा।