सुमोना चक्रवर्ती खुद बना रहीं नेटवर्किंग, बताया क्यों नहीं किया ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में काम, करेंगी ये TV शो
मुंबई. कपिल शर्मा संग ‘कॉमेडी सर्कस’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ तक सुमोना चक्रवर्ती ने काम किया. लेकिन वह नेटफ्लिक्स पर आ रहे ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में काम नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि शो को मिल रहे प्यार से खुश हैं. फैंस शो को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शो में क्यों नहीं है, इसका कोई जवाब नहीं है. वह अपनी जर्नी खुद तय कर रही हैं. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आने वाली हैं. सुमोना ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (2013-2016) और ‘द कपिल शर्मा शो’ (2016-23) में काम किया.
सुमोना चक्रवर्ती ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में से कहा, “मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. जिस शो का मैं हिस्सा थी, जो दूसरे चैनल पर था, वह पिछले साल जुलाई में ख़त्म हो गया. तब से, मैं अपनी जर्नी खुद तय कर रही हूं, अपने काम खुद कर रही हूं, नेटवर्किंग कर रही हूं और लोगों से मिल रहा हूं.”
‘तू शराब पीती है, सिगरेट पीती है’, ‘पिंकी बुआ’ बनने पर उपासना सिंह के पति ने जताया था ऐतराज, कड़वे शब्दों से…
सुमोना चक्रवर्ती ने कहा कि लोग उनके पास आते हैं, तो बोलते हैं कि वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उन्हें मिस करते हैं. शो में अभी सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह शामिल हैं. उन्होंने कहा,“मुझे पता है कि फैंस ने मुझे शो में मिस किया है, मैंने उनके संदेश देखे हैं. मैं हर जगह लोगों से मिलती हूं, जैसे ही आप घर से बाहर निकलते हैं, आपके पड़ोसी आपको बताते हैं.”
सुमोना चक्रवर्ती को मिस करते हैं फैंस
सुमोना चक्रवर्ती ने आगे कहा, “यही चीज़ आपको कुछ अलग करने के लिए इंस्पायर करती है. जब मैं पिछले साल लंदन में थी, तो बहुत सारे भारतीयों ने मुझसे कहा था कि उन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में मैं पसंद आई. चाहे ‘बड़े अच्छे’ के लिए हो या ‘कॉमेडी नाइट्स’ के लिए, प्यार को आते देखना वाकई अच्छा है. यह बहुत अच्छा है और आप जानते हैं कि आप कुछ सही कर रहे हैं. किसी को भी मुझसे कॉमेडी में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैंने ऐसा किया.”
सुमोना चक्रवर्ती ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में करेंगी पार्टिसिपेट
सुमोना चक्रवर्ती ने कहा कि वह स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में पार्टिसिपेट करने की तैयारी कर रही हैं. अब कुछ अलग करने का मन है. इससे पहले पिछले साल से थिएटर कर रही थी. अब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ आने वाला है.
Tags: Sumona Chakravarti, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 07:36 IST