Sundarbans people forced to drink salty water | खारा पानी पीने को मजबूर सुन्दरवन के लोग
जयपुरPublished: Dec 10, 2022 10:19:49 pm
नलकूप से पीने का शुद्ध पानी नहीं आने के कारण सुन्दरवन इलाके के खापुकुर गांव की शिखा मंडल अपने परिवार के लिए मजबूरी में स्थानीय वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पीने का पानी खरीदती हैं। इसके लिए उन्हें महीने में 1500 रुपए खर्च करना पड़ता है।
water
नलकूप से पीने का शुद्ध पानी नहीं आने के कारण सुन्दरवन इलाके के खापुकुर गांव की शिखा मंडल अपने परिवार के लिए मजबूरी में स्थानीय वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पीने का पानी खरीदती हैं। इसके लिए उन्हें महीने में 1500 रुपए खर्च करना पड़ता है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गांव के शांतनु और पापिया मंडल के परिवार नलकूप का खरा पानी पीने के लिए विवश हैं। सिर्फ शांतनु और पापिया मंडल के परिवार ही नहीं, बल्कि आर्थिक अभाव के कारण गांव के बहुत से लोग खारा पानी पीने के लिए बाध्य हैं। प्रशासन ने पेयजल की व्यवस्था नहीं की है। यह स्थिति तब है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों गांव वालों को पीने का पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।