Rajasthan
केवल बीकानेर में बनती है राजस्थान की यह पारंपरिक ज्वैलरी, विदेशी महिलाएं भी हैं कायल, लगातार बढ़ रही है डिमांड

केवल बीकानेर में बनती है यह पारंपरिक ज्वैलरी, विदेशी महिलाएं भी हैं कायल
Bikaner Traditional Sutleda Jewellery: बीकानेर की खास सुतलेड़ा ज्वैलरी कभी राजा-महाराजाओं की रानियों की शान थी. अब देश ही नहीं विदेशी महिलाओं को भी पसंद आ रही है. इस ज्वैलरी को को बनने से पहले 10 प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और 25 दिन तक का समय तैयार होने में लग जाता है. यह ज्वैलरी फ्लेक्सिबल होती है और कारीगर हाथों से तैयार करते हैं. यह चांदी और सोने में भी तैयार होता है और इसकी मांग इतनी ज्यादा है कि कई बार कारीगर ऑर्डर पूरी नहीं कर पाते.
homevideos
केवल बीकानेर में बनती है यह पारंपरिक ज्वैलरी, विदेशी महिलाएं भी हैं कायल




