भाग्यश्री की ब्लॉकबस्टर में गाया हिट गाना, पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ जैसे मिले सम्मान, कौन थीं ‘बिहार कोकिला’
नई दिल्ली. ‘केलवा के पात पर…’ और ‘सुनअ छठी माई’ जैसे कई प्रसिद्ध छठ गीत गाने वाली गायिका शारदा सिन्हा अब का निधन हो गया है. बीती रात से ही शारदा सिन्हा को फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया था. गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया था कि उनकी मां हालत काफी नाजुक बनी हुई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर अंशुमन सिन्हा से मां का हाल चाल लिया था.
मशहूर गायिका शारदा हमेशा से ही छठ पूजा के गीतों से जुड़ी रही हैं. उन्होंने ‘केलवा के पात पर उगलन सूरजमल झुके झुके’ और ‘सुनअ छठी माई’ जैसे कई प्रसिद्ध छठ पर आधारित गीत गाए हैं. खासतौर पर त्योहार पर तो उनके गीत जरूर सुने जाते हैं. छठ गीत से उनकी खास पहचान जुड़ी है. बीते दिन भी यानी सोमवार को भी शारदा के बेटे ने उनका गाना ‘दुखवा मिटाईं छठी मैया’ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
क्या आ रही है भूल भुलैया 4? कार्तिक आर्यन ने दिया बड़ा हिंट, कैप्शन देख कंफ्यूज हुए स्टार के फैंस
‘पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ से की जा चुकीं सम्मानितबिहार की जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज से मैथिली, भोजपुरी संगीत को एक अलग पहचान दी है. बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. बचपन से ही उनकी रुचि संगीत में रही थी. अपनी लग्न और मेहनत के दम पर ही उन्होंने एक अलग लेवल तक अपनी पहचान बनाई. छठ पूजा के गीत तो शारदा के बिना अधूर माने जाते थे. अपने टैलेंट के दम पर वह ‘पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित की जा चुकी थीं.
सलमान और भाग्यश्री की ब्लॉकबस्टर में किया कामशारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी अपने हुनर का डंका बजाया है. साल 1989 सलमान खान और भाग्यश्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘काहे तो से सजना…’ उस दौर में बड़ा हिट हुआ था. शारदा सिन्हा की आवाज में सजा ये गाना उस दौर में काफी हिट हुआ था. इस गाने में सलमान खान और भाग्यश्री की केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी. इस गाने के अलावा, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ और ‘चारफुटिया छोकरे’ जैसी फिल्मों में भी शारदा ने अपनी आवाज दी थी.
बता दें कि साल 2016 में शारदा को ‘सुपावो ना मिले माई’ और ‘पहिले पहिल छठी मैया’ जैसे दो नए छठ गीत दिए थे. शारदा को संगीत में उनके योगदान के लिए 1991 में ‘पद्म श्री’ और 2018 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था. उन्हें बिहार कोकिला के नाम से भी जाना जाता है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 22:19 IST