Entertainment
20 भाषाओं में गाए 12000 से ज्यादा गाने, 6 साल छोटे स्टार से की शादी, आज रेस्टोरेंट चैन की मालकिन
02
सिंगर ने ‘पर्दे में रहने दो’, ‘चुरा लिया है’ और ‘उड़े जब जब जुल्फें तेरी’ जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं. हम लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले की बात कर रहे हैं, जिनके लिए प्लेबैक सिंगर बनना सिर्फ सपना नहीं था, जरूरत भी थी. शुरू में उनकी झोली में खराब गाने आते थे. उन्होंने किसी को गाने से इनकार नहीं किया, इसलिए सबसे ज्यादा गाना गाने की वजह से उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. (फोटो साभार: Instagram@bollywoodirect)