Sunidhi Chauhan Magical Performance Enthralls Udaipur at Synapse-2025 Finale”

Last Updated:March 01, 2025, 13:23 IST
उदयपुर शहर के गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित सिनेप्स-2025 के समापन समारोह में सुनिधि चौहान के गानों पर छात्र झूमते नजर आए. सुनिधि के परफॉर्मेंस छात्रों के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा. एक के बाद एक बॉलीवुड सांग्…और पढ़ेंX
सुनिधि चौहान
हाइलाइट्स
सुनिधि चौहान ने उदयपुर में सुपरहिट गानों से समा बांधा.सिनेप्स-2025 में छात्रों ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया.कार्यक्रम में अनुपम खेर ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया.
उदयपुर:- उदयपुर शहर के गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित सिनेप्स-2025 के समापन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट गानों से समा बांध दिया. जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने झूमकर इस सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया.
सुनिधि चौहान के गानों ने मचाया धमालकार्यक्रम में सुनिधि चौहान ने “आंख, कमली, शीला की जवानी, क्रेजी किया रे और ये जो हल्का-हल्का सुरूर है” जैसे सुपरहिट गाने पेश किए, जिन पर छात्र झूमने लगे. कई विद्यार्थियों ने मोबाइल टॉर्च ऑन कर अपने जोश और उत्साह को जाहिर किया. सुनिधि चौहान के गानों पर छात्र झूमते नजर आए. सुनिधि के परफॉर्मेंस छात्रों के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा. एक के बाद एक बॉलीवुड सांग्स पर सुनिधि चौहान ने छात्रों में धूम मचा दी.
प्रतिभाओं को निखारने का मंच बना सिनेप्स-2025 कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जहां विजेता प्रतिभागियों को मेडल्स और अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल की उपस्थिति में यह समापन समारोह यादगार बन गया. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए था, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने और नए अनुभव प्रदान करने का भी बेहतरीन मंच साबित हुआ.
अनुपम खेर ने भी बढ़ाया कार्यक्रम का गौरवइससे एक दिन पहले, गुरुवार को विख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया. गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार मयूर रावल ने सुनिधि चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया. लाइव परफॉर्मेंस को देखना सभी के लिए एक खास अनुभव रहा. इस कार्यक्रम ने न केवल संगीत प्रेमियों को यादगार पल दिए, बल्कि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और मनोरंजन का भरपूर अवसर भी प्रदान किया.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 13:23 IST
homerajasthan
सुनिधि चौहान के सुरों का जादू, कमली वाले गाने पर जमकर झूमा उदयपुर, देखें Video