सुनील दत्त ने इस एक्ट्रेस संग ऐसा रोल निभाया था जिसे लोग आज भी नहीं भूल सके.

Last Updated:March 26, 2025, 20:22 IST
सुनील दत्त अपने काम को लेकर काफी सीरियस थे. वह सेट पर अपने रोल के लिए जी तोड़ मेहनत करते थे. अपने हर रोल से उन्होंने फैंस का दिल जीता है. एक फिल्म में तो उन्होंने एक्ट्रेस को ही कह दिया था कि तुम पूरा दिन एक कम…और पढ़ें
सुनील ने इस एक्ट्रेस के पिता का रोल निभाया था.
हाइलाइट्स
सुनील दत्त ने एक्ट्रेस शीबा को सीन के लिए रोने को कहा था.सुनील दत्त ने शीबा को मेथड एक्टिंग सिखाई थी.फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ में शीबा ने सुनील दत्त की बेटी का रोल निभाया था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और राजनेता सुनील दत्त ने इंडस्ट्री में धाक जमा रखी थी. उनका करियर पांच दशकों से अधिक समय तक चला और उन्होंने हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी. एक फिल्म में तो उन्होंने एक्ट्रेस को रोने पर मजबूर कर दिया था. क्योंकि वह सीन के लिए सही एक्सप्रेशंस नहीं दे पा रही थीं.
सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था. उनकी पहली फिल्म ‘रेलवे प्लेटफार्म”‘(1955) थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने नरगिस के बेटे का किरदार निभाया, जो आगे चलकर उनकी पत्नी बनी थीं. 90 के दश क में भी उन्होंने काफी काम किया था. 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस शीबा के साथ भी उन्होंने काम किया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने मारी टक्कर, कार की हो गई ऐसी हालत तस्वीरें देख घबराए फैंस
सुनील दत्त की फिल्म से किया था डेब्यूशीबा ने अपने करियर में उन्हीं फिल्मों में काम किया जिनमें उनके किरदार की अहमियत होती थी. एक्ट्रेस ने सुनील दत्त की फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त की बेटी का रोल निभाया था. ने एक सीन के लिए तो वह उन पर बरस पड़े थे. शीबा आकाशदीप ने करियर में सुनील दत्त, रेखा, राहुल रॉय, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स संग काम किया था. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह बला की खूबसूरत हैं. सुनील दत्त की सुपरहिट फिल्म से ही उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था.
निभाया था उनकी बेटी का किरदारसाल 1991 में आई फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ में शीाबा ने सुनील दत्त की बेटी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में शक्ति कपूर उनके दामाद बने थे. फिल्म में रेखा भी अहम रोल निभाया था. इस फिल्म के एक सीन में वह इमोशंस नहीं दिखा पा रही थी. अपने एक पुराने इंटरव्यू में शीबा ने बताया था कि मेथड एक्टिंग करना उन्हें सुनील दत्त ने ही सिखाया था. फिल्म में एक सीन के लिए उन्होंने एक्ट्रेस से कहा था, ‘तुम किसी से बात नहीं करनी मेरे को-स्टार्स या यहां तक कि मेरे स्टाफ से भी नहीं. बसे एक कोने में बैठो और पूरे दिन रोओ.
बता दें कि इस फिल्म में उनेक काम को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वह साल 1992 में आई हॉरर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे. फिल्म में उन्होंने अमृता सिंह को जबरदस्त टक्कर दी थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 20:22 IST
homeentertainment
‘एक कोने में बैठो पूरे दिन रोओ’, सुनील दत्त ने एक्ट्रेस को लगाई थी फटकार