Sunil Gavaskar Bold Prediction: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी की

Last Updated:October 20, 2025, 09:14 IST
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में कमबैक किया, लेकिन फ्लॉप रहे. सुनील गावस्कर ने दोनों का समर्थन किया. अगला मैच एडिलेड ओवल में होगा.कोच गौतम गंभीर के साथ बल्लेबाज रोहित शर्मा
नई दिल्ली. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात महीने से अधिक समय बाद भारत के लिए अपना पहला मैच खेला. दोनों ही स्टार खिलाड़ी अपने कमबैक मैच में फ्लॉप रहे. रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली बिना खाता खोले वापस लौटे. भारतीय फैंस को इस जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर थे.
पर्थ में उनके इस भूलने योग्य प्रदर्शन के बावजूद पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने इस जोड़ी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि बाकी के दो मैचों में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया, “वे शायद ऑस्ट्रेलिया की सबसे उछालभरी पिच पर खेल रहे थे. यह आसान नहीं था, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. यह शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के लिए भी चुनौतीपूर्ण था, जो आमतौर पर नियमित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.”
उन्होंने कहा, “भारत अभी भी एक बहुत ही अच्छी टीम है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. अगर रोहित और कोहली अगले दो मैचों में बड़े स्कोर करते हैं तो आश्चर्यचकित न हों. वे कुछ महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आ रहे हैं. जितना अधिक वे खेलेंगे, जितना अधिक समय वे नेट्स में बिताएंगे, और जितने अधिक थ्रोडाउन उन्हें मिलेंगे, शायद यहां तक कि रिजर्व गेंदबाजों से 20 गज की दूरी से गेंदबाजी कराते हुए, उतनी ही जल्दी वे अपनी लय पाएंगे. एक बार जब वे रन बनाने लगेंगे, तो भारत का कुल स्कोर 300, 300-प्लस होगा,”
विराट कोहली का एडिलेड में बहुत अच्छा बल्लेबाजी रिकॉर्ड है, जहां गुरुवार (23 अक्टूबर) को दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा. कोहली ने दिसंबर 2014 में अपने टेस्ट कप्तानी की शुरुआत में एडिलेड ओवल में दो शतक बनाए थे, और उनका पहला टेस्ट शतक भी इसी मैदान पर आया था. वनडे में, उन्होंने 2015 विश्व कप के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में शतक बनाया था.
दूसरी ओर, रोहित ने अब तक एडिलेड ओवल में खेले गए छह वनडे मैचों में 131 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे के दौरान, रोहित के पास ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का मौका होगा. फिलहाल उनके नाम 20 मैचों में 998 रन हैं. कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 19 वनडे में 802 रन बनाए हैं.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 09:14 IST
homecricket
रोहित और विराट के फ्लॉप होने के बाद सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी